Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Son Chiriya first look: भूमि पडनेकर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे सुशांत सिंह राजपूत का गब्बर लुक रिलीज

Son Chiriya first look: भूमि पडनेकर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे सुशांत सिंह राजपूत का गब्बर लुक रिलीज

Son Chiriya first look: सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म सोन चिरैया में उनके किरदार का पहला लुक सामने आया है. सुंशात ने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें सुशांत गब्बर के लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग खत्म कर सुशांत चंबल में भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सुशांत और भूमि के साथ मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, रणवीर शोरी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Bhumi Pednerkar
  • January 30, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की नई फिल्म सोन चिरैया में उनके किरदार का पहला लुक सामने आया है. सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने लुक को रिवील किया है. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग खत्म कर सुशांत चंबल में भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग चंबल में हो रही है. हाल ही में फिल्म के लोकेशन की एक फोटो सुशांत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. सुशांत फिल्म सोन चिरैया में अपने नए किरदार को लेकर काफी उत्साहित है. फिल्म सोन चिरैया में सुशांत के साथ  मुख्य किरदार में भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इस फिल्म में डाकुओं के जीवन को पर्दे पर अलग अंदाज दिखाया जाएगा.

बता दें कि फिल्म सोन चिरैया चंबल के डाकुओं के जीवन पर आधारित हैं जिसका टाइटल सोन चिरैया रखा गया है. फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं. अभिषेक चौबे इश्किया और उड़ता पंजाब फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. बॉलीवुड में अब तक डाकुओं पर कई फिल्में बन चुकी है कई फिल्म काफी हिट भी रही है. लेकिन इन फिल्मों की कहानी के केंद्र में सिर्फ डकैती, खून खराबा और लूटपाट ही दिखाया जाएगा. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा,रणवीर शोरी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. सुशांत और भूमि की एक साथ ये पहली फिल्म हैं. देखान दिलचस्प होगा की सुशांत जैसे क्यूट एक्टर डाकु के किरदार में सिल्वर स्क्रिन पर आपना जादू चलाने में कामयाब होते है या नहीं

https://www.instagram.com/p/Bej138mg49_/?taken-by=sushantsinghrajput

ये भी पढ़े

कृति सेनन की बहन नूपुर लेंगी बॉलीवुड में एंट्री, सुशांत सिंह राजपूत संग करेंगी रोमांस!

करण वाही और इहाना ढिल्लो स्टारर हेट स्टोरी 4 का पोस्टर रिलीज, कहर ढा रही हैं उर्वशी रौतेला

Tags

Advertisement