Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhumi Pednekar Taapsee Pannu Next Movie: दुनिया के सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स के रोल में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर – तापसी पन्नू

Bhumi Pednekar Taapsee Pannu Next Movie: दुनिया के सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स के रोल में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर – तापसी पन्नू

Bhumi Pednekar Taapsee Pannu Next Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी अगली फिल्म में दुनिया की सबसे शार्ट शूटर्स चंद्रो और प्राशी का किरदार निभाती नजऱ आएंगी. रियलाइंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी करेंगे.

Advertisement
Bhumi Pednekar Taapsee Pannu To Play Sharp Shooters Chandro And Prakashi in anurag kasyap's film
  • February 9, 2019 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जल्द ही एक साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की इस अपकमिंग फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है. तापसी और भूमि की यह फिल्म दुनिया के सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स पर आधारित है. इस फिल्म से राइटर तुषार हीरा नंदानी निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म की घोषणा करते हुए मेकर्स ने एक फोटो भी शेयर की है.

दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के बारे में जानकारी सांक्षा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी अगली फिल्म में दुनिया के सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर की चंद्रो और प्रकाशी की भूमिका निभा रही हैं. हालांकि अभी तक फिल्म के टाइटल की घोषणा नहीं की गई है. बॉलीवुड के मशहूर राइटर तुषार हीरा नंदानी इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. 

इस फोटो में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू के साथ अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे है. इतना ही नहीं फोटो में शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी भी नजर आ रही हैं. बता दें कि चंद्रो और प्रकाशी दोनों देवरानी जेठानी हैं. 

Kartik aaryan first look Pati Patni Aur Wo: पति पत्नी और वो से चिंटू त्यागी कार्तिक आर्यन का सामने आया फर्स्ट लुक, भूमि पेडनेकर अनन्या पांडे संग रोमांस की तैयारी

Luka Chuppi Song Coca Cola Video: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का नया गाना कोका कोला रिलीज

 

Tags

Advertisement