Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉफी मग पकड़े तख्त एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने शेयर की हॉट फोटो

कॉफी मग पकड़े तख्त एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने शेयर की हॉट फोटो

भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाुंट रक एक फोटो शेयर की है. फोटो में भूमि सेक्सी फिगर के साथ हॉट कॉफी लेकर पोज दे रही हैं. भूमि पेडनेकर के फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
bhumi-pednekar
  • August 27, 2018 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में बढे हुए वजन से एंट्री करने वाली अदाकारा भूमि पेडनेकर आज अपने हॉट और सेक्सी फिगर से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दम लगा के हईशा एक्ट्रेस भूमि सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी हॉट बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में भूमि ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में भूमि का सेक्सी अवतार नजर आ रहा है. भूमि ने कॉफी मग लिए नजर आ रही हैं. फोटो में भूमि ने स्पोर्ट्स टॉप और पेंट पहने नजर आ रही हैं. भूमि ने फोटो शेयर करते हुए गुड मोर्निंग विश किया है.

बता दें कि, भूमि पेडनेकर के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस फोटो देख भूमि के सेक्सी फिगर की जमकर तारिफ कर रहे हैं. भूमि के पोटो को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. भूमि पेडनेकर ने दम लगा के हईशा फिल्म में काफी मोटी नजर आईं थी लेकिन उनकी पहली फिल्म काफी सफल रही थी.

लेकिन आज भूमि ने अपने वजन को काफी कम लिया है. भूमि अक्सर अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर अपने सेक्सी फिगर की फोटो शेयर करती रहती हैं. भूमि के वर्कफ्रेंट की बात करें तो वह जल्द करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं. भूमि फिल्म को लेकर काफी एक्टाइटिड हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm-K73flX1C/?taken-by=psbhumi

https://www.instagram.com/p/BmsA6UkgOlP/?taken-by=psbhumi

https://www.instagram.com/p/Bl8ixYfl2oa/?taken-by=psbhumi

https://www.instagram.com/p/BlsAqflldT3/?taken-by=psbhumi

https://www.instagram.com/p/BlcVa4nA7yA/?taken-by=psbhumi

Takht Celeb Reaction: करण जौहर ने किया रणवीर सिंह,आलिया भट्ट के साथ इन सितारों के तख्त का ऐलान, बॉलीवुड स्टार्स ने दी जमकर बधाई

करीना कपूर ने कहा- तख्त में रणवीर सिंह के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात

Tags

Advertisement