Advertisement

बॉक्स ऑफिस : कमाल कर गई कार्तिक की भूलभुलैया 2, हुई इतनी कमाई

नई दिल्ली, कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 अब बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाती नज़र आ रही है. फ़िल्म ने जहां पहले दिन ही ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ ओपनिंग की वहीं फ़िल्म को दर्शकों की भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. अबतक इतनी हुई कमाई कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी स्टारर भूल […]

Advertisement
बॉक्स ऑफिस : कमाल कर गई कार्तिक की भूलभुलैया 2, हुई इतनी कमाई
  • May 22, 2022 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 अब बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाती नज़र आ रही है. फ़िल्म ने जहां पहले दिन ही ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ ओपनिंग की वहीं फ़िल्म को दर्शकों की भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

अबतक इतनी हुई कमाई

कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी स्टारर भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस से काफी अच्छी शुरुआत की है. साथ ही वीकेंड का भी असर फ़िल्म की कमाई पर दिखाई दे रहा है. फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ की गई थी जहां इस फ़िल्म की टक्कर अभिनेत्री कंगना रनौत की फ़िल्म धाकड़ से होनी थी. फिलहाल कार्तिक की कॉमेडी ने कंगना के एक्शन को मात दे दी है. फ़िल्म ने पहले दिन ही भारत में 14.11 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म ने 18.34 करोड़ कमाए. जहां अब तक कुल कमाई 32.45 करोड़ रुपये कर चुकी है.

कार्तिक की भूल भुलैया ने धाकड़ को दी मात

वहीं इस शुक्रवार कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म भूल भुलैया भी स्क्रीन्स पर देखने को मिली थी. यह अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है. जहां कार्तिक और कियारा की जोड़ी ने बी टाउन की क्वीन को पछाड़ दिया. जहां फिल्म के सीक्वल ने पहले दिन ही 14.11 करोड़ रूपए की कमाई की है. इस हिसाब से देखें तो भूल भुलैया पूरी तरह से धाकड़ पर भारी पड़ चुकी है. दोनों फिल्मों की आपसी टक्कर में कंगना की फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. देखना ये है कि ये सिलसिला जारी रहेगा या आने वाला वीकेंड उनके लिए कुछ कमाल कर पाएगा.

आलोचकों के मुँह पर लगे ताले

मालूम हो कार्तिक की यह फ़िल्म अक्षय कुमार की फ़िल्म भूलभुलैया का दूसरा भाग है। जो एक हॉरर कॉमेडी थी. फ़िल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन को कास्ट करने को लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर आशंका जताई थी कि क्या वह अक्षय का कॉमेडी लेवल मैच कर पाएंगे? फिलहाल फैन्स और आलोचकों की यह शंका कार्तिक तोड़ते नज़र आ रहे हैं. जहां फ़िल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement