नई दिल्ली, भूलभुलैया 2 ने अपनी तीसरी दिन की कमाई को लेकर भी दर्शकों को चौका दिया है. फिल्म शुक्रवार को अच्छी ओपनिंग के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती नज़र आ रही है. जहां फिल्म ने महज़ तीन दिन के अंदर उम्मीद से अधिक कमाई की है. पूरा किया 50 करोड़ का […]
नई दिल्ली, भूलभुलैया 2 ने अपनी तीसरी दिन की कमाई को लेकर भी दर्शकों को चौका दिया है. फिल्म शुक्रवार को अच्छी ओपनिंग के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती नज़र आ रही है. जहां फिल्म ने महज़ तीन दिन के अंदर उम्मीद से अधिक कमाई की है.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूलभुलैया 2 अब बॉक्स ऑफिस पर छा गयी है. फिल्म से जितनी उम्मीदें लगाईं जा रही थी फिल्म ने उससे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जहां सिनेमाघरों में आते ही इस फिल्म ने 14 करोड़ के आकड़े को छू लिया. ये सिलसिला आगे भी कायम रहा जहां दूसरे दिन की कमाई ने भी 18 करोड़ यानी 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कमाई की. अब फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन ने भी दर्शकों समेत सभी आलोचकों को चौका दिया है. इस फिल्म ने अब तीसरे दिन 23.50 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया. हालांकी पहले इस फिल्म से 30 करोड़ के आंकड़े तक भी कमाई को लेकर प्रश्न उठाए जा रहे थे.
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. जहां भूलभुलैया अपने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन चुकी है. बता दें, कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 55.95 करोड़ की कमाई की है. जो की खुद में एक रिकॉर्ड बन चुका है. बता दें, इससे पहले आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई ने पहले वीकेंड में 39.12 करोड़ का बिजनेस किया था जो अबतक सबसे अधिक था. जिसे अब कार्तिक की भूलभुलैया ने तोड़ दिया है.
मालूम हो कार्तिक की यह फ़िल्म अक्षय कुमार की फ़िल्म भूलभुलैया का दूसरा भाग है। जो एक हॉरर कॉमेडी थी. फ़िल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन को कास्ट करने को लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर आशंका जताई थी कि क्या वह अक्षय का कॉमेडी लेवल मैच कर पाएंगे? फिलहाल फैन्स और आलोचकों की यह शंका कार्तिक तोड़ते नज़र आ रहे हैं. जहां फ़िल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार