बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मंगलवार को अजय देवगन की अगली फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का ऐलान हुआ. फिल्म में अजय देवगन इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं अब परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म की पूरी कास्ट का ऐलान करते हुए एक ट्वीट किया है. अजय देवगन के साथ भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में परिणीति चोपड़ा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, राणा दगुबाती और एमी विर्क जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. स्टारकास्ट के साथ साथ फिल्म में सितारे किस भूमिका में नजर आएंगे इस बात का भी ऐलान हो गया है.
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में असली यद्ध की कहानी को फिल्मी पर्दे पर दिखाया जाएगा. फिल्म में अजय देवगन स्कॉडन लीडर विजय कार्निक की भूमिका में नजर आएंगे. विजय कार्निक ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस को चालू रखने की जिम्मेदारी निभाई थी. वहीं फिल्म में परिणीति चोपड़ा हिना पहमान की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा भी सभी सितारों के किरदार का खुलासा हो गया है. अजय देवगन फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे और फिल्मी पर्दे पर उन्हें इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में देखने के लिए फैंस खासे उत्सुक हैं.
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का निर्देशन अभिषेक दुधइया कर रहे हैं. अजय देवगन सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा के साथ इससे पहले भी सिल्वर स्क्रीन पर जर आ चुके हैं. तो दोनों एक्ट्रेस के साथ उनका कोई नया एक्पीरियेंस नहीं होगा. संजय दत्त इन दिनों अपनी कई फिल्मों में व्यस्त हैं, हाल ही में उनकी फिल्म धमाल रिलीज हुई और इसके अलावा वो राजामौली की फिल्म आरआरआर में भी नजर आएंगे. तानाजी में अजय देवगन का अहम रोल देखने को मिलेगा.
बात सोनाक्षी सिन्हा की करें तो 17 अप्रैल को उनकी फिल्म कलंक रिलीज होने जा रही है. अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही करण जौहर की इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और वरुण धवन भी नजर आएंगे. बड़े बजट की इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था. वहीं परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में देशभक्ति का जबरदस्त जज्बा देखने को मिलेगा, जिस पर इन दिनों तमाम फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री में बन रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की उरी, अक्षय कुमार की केसरी और सलमान खान की भारत और जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर ये सभी फिल्मे देशभक्ति से ओतप्रोत हैं.
Ajay Devgn next Film: भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन निभाएंगे इंडियन एयरफोर्स
Kesari Song Sanu Kehndi: अक्षय कुमार परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का सानू केहंदी गाना रिलीज
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…