बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. How to Watch Amitabh Bachchan,Shah Rukh Khan , Juhi Chawala starrer Bhootnath Full HD Hindi Movie Watch Online: आज का समय में दर्शकों कों हर तरह फिल्में देखना पसंद है जिसमें हॉरर फिल्में दर्शकों को काफी लुभाती हैं और इन फिल्मों का क्रेज बढता जा रहा है. ऐसे में हॉरर कॉमेडी फिल्में दर्शकों को ज्यादा पसंद आने लगी है जिसमें ज्यादा डर के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी शामिल है. भूतनाथ फिल्म जब रिलीज हुई तब दर्शकों की ओर से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. फिल्म रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में रही. खासतौर पर बच्चे अपने परिजनों को लेकर फिल्म देखने पहुंचे. आज भी यह फिल्म काफी पसंद की जाती है. साल 2008 में “विवेक शर्मा” के निर्देशन में बनी यह फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी भूतनाथ देखना चाहते हैं तो ऑनलाइन फ्री में इनखबर पर देख सकते हैं.
अब बात करते हैं फिल्म की कहानी के बारे में तो गोवा में एक बंगले का नाम नाथ विला है जिसमें एक परिवार रहने आता है. आदित्य (शाहरुख खान) और अंजलि (जूही चावला) अपने बच्चे बंकू (अमन सिद्दीकी) आदित्य एक क्रूज़ लाइन पर एक इंजीनियर है जो कभी-कभी घर आता है और अंजलि जो आदित्य की पत्नी है बो एक शराबी चोर के रूप में (एंथनी राजपाल यादव) को काम पर रखती है। और एक दिन रात में बंकू का सामना भूत से होता है.
बंकू को दिखने वाला भूत का नाम कैलाश नाथ (अमिताभ बच्चन) है जो उसी घर का पुराना मालिक है जिसमें बंकू का परिवार आया है. आमतौर पर लोग भूत के नाम से भी डर जाते हैं लेकिन बंकू को उससे बिल्कुल भी डर नहीं लगता. और बंकू उसका नाम भूतनाथ रख देता है. कुछ समय में भूतनाथ से उसकी दोस्ती हो जाती है. भूतनाथ सिर्फ बंकू को ही दिखता है और किसी को नहीं. बाद में यह बात बंकू के मम्मी अंजलि को पता चलती है कि बंकू एक भूत से बात करता है. जिसके वह डरकर बंकू को भूतनाथ से दूर रहने को बोलती है.
कुछ समय बाद कैलाश नाथ अपनी सारी कहानी बताता है कि कैसे उसका बेटा उसको छोड़कर चला जाता है. बता दें की इस फिल्म में अमिताभ वच्चन सहित सभी कालाकारों ने बहुत बेहतरीन एक्टिंग की इस फिल्म में सबसे अहम रोल अमिताभ बच्चन का रहा है. जो वेसक उन्हानें बहुत अच्छा निभाया है. और इनकी एक्टिंग को दर्शको ने काफी भी पसंद किया है. इस रोचक कहानी के बारे में और जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी. इस फिल्म की गाने भी बेहद सुपरहिट है जो आज भी दर्शकों को काफी लुभाते हैं.
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
संभल घटना को लेकर ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकार और अंजुमन इंतजामियां मस्जिद के संयुक्त…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सांसद जिया उर रहमान संभल…
स्वर्ग जाते समय द्रौपदी, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव की मृत्यु हो गई थी, केवल…
डायबिटीज (मधुमेह) आज के समय में एक गंभीर बीमारी बन चुकी है, जो लाखों लोगों…
कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन…