Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhoot Police Film: सैफ अली खान -फातिमा सना शेख और अली फजल फिल्म भूूत पुलिस में आएंगे नजर

Bhoot Police Film: सैफ अली खान -फातिमा सना शेख और अली फजल फिल्म भूूत पुलिस में आएंगे नजर

Bhoot Police Film: सैफ अली खान -फातिमा सना शेख और अली फजल फिल्म भूूत पुलिस में एक साथ नजर आएंगे इस बात की ऑफिशियल घोषणा हो चुकी हैं. यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरु हो जाएगी.

Advertisement
Saif Ali Khan Ali Fazal and Fatima Sana Shaikh in BhootPolice
  • March 4, 2019 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान, अली फेजल और फातिमा सना शेख एक साथ फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगी. ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी 3 डी फिल्म होगी. डायरेक्टर पवन कृपलानी इसका इस फिल्म का निर्देशन करेगे. इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरु हो जाएगी. इस फिल्म में इन तीनों फिल्मी स्टार को दर्शक एक साथ देख पाएंगे. इस फिल्म से पहले पहले फातिमा फिल्म दंगल में में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. वही अली फेजल ने कई फिल्मों में में काम किया हुआ है. वही सैफ अली खान को सभी दर्शक अच्छी तरह से जानते हैं. इन तीनों को एक कॉमेड़ी फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होगा.

फिल्म भूत-पुलिस के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं आई है. इस फिल्म के बारे में अभी तक यही जानकारी आई है.अगर अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरु होती है तो उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल के आखिरी तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जाएगी. हॉरर-कॉमेडी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह फिल्म बेहतरीन साबित हो सकती है. वही अगर आपको इन तीनों स्टार के फैन्स इनको एक साथ देख पाएंगे. इन तीनों स्टार को कास्ट करने से इस फिल्म को थोड़ा फायदा मिल सकता है क्योंकि इन दिनों की की जबदरस्त फैन फॉलोइंग हैं. ऐसे में तीनों के फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए जरुर सिनेमा जाएंगे.

https://www.instagram.com/p/BuQcQ_UlKAC/

https://www.instagram.com/p/BVWIDhxFmwk/

https://www.instagram.com/p/BuLurV6Hu2w/

https://www.youtube.com/watch?v=2pRg15p9U10

https://www.youtube.com/watch?v=cwULiETD2bE

फिल्म भूत पुलिस को लेकर अब दर्शकों को बीच में चल रही उथल-पुथल खत्म हो गई है. अब इस फिल्म के कास्ट टीम पर विचार खत्म हो गया है और जल्द ही इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर भी दर्शकों की बीच आ सकता है. ऐसे में सभी दर्शक इस फिल्म के पहली झलक के लिए बेकरार है.

Rahul Gandhi On Pm Narendra Modi Ordnance Factory: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के शिलान्यास को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब

India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को दूसरे ODI में भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए नागपुर में वनडे का किंग कौन

Tags

Advertisement