नई दिल्ली, एक ओर कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 है जो खुद अक्षय की फिल्म का दूसरा भाग है जिसने अब 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. और वहीं दूसरी ओर है अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज जो मेगा बजट होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पटकनी खा चुकी है. बता दें, […]
नई दिल्ली, एक ओर कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 है जो खुद अक्षय की फिल्म का दूसरा भाग है जिसने अब 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. और वहीं दूसरी ओर है अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज जो मेगा बजट होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पटकनी खा चुकी है. बता दें, पृथ्वीराज अब तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है और वहीं कार्तिक की फिल्म पहले रिलीज़ होने के बाद भी अब तक धड़ल्ले से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बटोर रही है.
कार्तिक की फिल्म अब अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज से लोहा ले रही है. जहां कार्तिक आर्यन की फिल्म ने महज 3 हफ़्तों में ही सबसे ज़्यादा कमाई कर यह साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के नए बॉक्स ऑफिस किंग हैं. बता दें, पिछले कुछ समय से बी टाउन की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल प्रदर्शन नहीं किया है. जहां शहीद की जर्सी से लेकर क्वीन कंगना की धाकड़ ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था.
इसी बीच अक्षय की पृथ्वीराज से कुछ उम्मीदें की जा रही थी कि वह एक बार फिर अपन दबदबा कायम कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब कार्तिक की फिल्म ने उनकी पृथ्वीराज को भी पछाड़ दिया है और बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा करते हुए सौ नहीं बल्कि डेढ़ सौ क्लब में भी एंट्री ले ली है. बहरहाल अक्षय कि फिल्म की बात करें तो 5 दिन में उनकी फिल्म ने केवल 5 करोड़ की ही कमाई की है.
#BhoolBhulaiyaa2 is a ONE-HORSE RACE at the ticket window… Week 3 and it's still super-strong, despite reduced screens and shows… [Week 3] Fri 2.81 cr, Sat 4.55 cr, Sun 5.71 cr, Mon 2.25 cr, Tue 2.16 cr. Total: ₹ 159.23 cr. #India biz. pic.twitter.com/OKSW7R3fs0
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2022
इस समय अक्षय के सामने अगर कोई फिल्म टक्कर बनकर कड़ी है तो उन्हीं की फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल. अक्षय ने साल 2007 यह फिल्म की थी जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसके सीक्वल में कार्तिक को कास्ट किया गया जो एक शानदार और कामयाब एक्सपेरिमेंट निकला. कार्तिक की फिल्म भूलभुलैया 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अब फिल्म की इस कामयाबी को तरन आदर्श ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट कर साझा किया है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस