नई दिल्ली, अब कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 2 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. जहां इस फिल्म ने रिलीज़ के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई से सभी को चौका दिया है. फिल्म को लेकर आलोचकों समेत दर्शकों ने यह कयास लगाए थे कि भूलभुलैया 2 काफी मामूली कमाई करेगी. अब यह […]
नई दिल्ली, अब कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 2 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. जहां इस फिल्म ने रिलीज़ के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई से सभी को चौका दिया है. फिल्म को लेकर आलोचकों समेत दर्शकों ने यह कयास लगाए थे कि भूलभुलैया 2 काफी मामूली कमाई करेगी. अब यह सभी भविष्यवाणियां तोड़ते हुए कार्तिक और कियारा की फिल्म ने हंड्रेड क्लब में अपना नाम जोड़ लिया है.
इस फिल्म की कमाई कार्तिक आर्यन के लिए सबसे ख़ास है. जहां यह अभिनेता के करियर में अबतक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. मालूम हो कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की यह फिल्म साल 2007 में अक्षय की फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल है. जो एक हॉरर कॉमेडी है. बता दें, फिल्म ने महज़ 9 दिनों (शनिवार को) के अंदर अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. बता दें, फिल्म का बजट 75 करोड़ रूपए था जिसे क्रॉस करना फिल्म के लिए बड़ी अचीवमेंट है.
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 2 ने वर्ल्ड वाइड 146.85 करोड़ की कमाई की है.जानकारी के मुताबिक ‘भूल भुलैया-2’ दूसरे हफ्ते में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनने की ओर है. इतना ही नहीं ‘भूल भुलैया-2’ कार्तिक की दूसरी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (2018) के लाइफटाइम बिजनेस (152.75 करोड़) के मामले में भी पीछे छोड़ने जा रही है.
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. जहां भूलभुलैया अपने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ का आकड़ा पर करने वाली पहली फिल्म बन चुकी है. बता दें, कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 55.95 करोड़ की कमाई की है. जो की खुद में एक रिकॉर्ड बन चुका है. बता दें, इससे पहले आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई ने पहले वीकेंड में 39.12 करोड़ का बिजनेस किया था जो अबतक सबसे अधिक था. जिसे अब कार्तिक की भूलभुलैया ने तोड़ दिया है.
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार