नई दिल्ली: भले ही इस साल की शुरुआत कार्तिक आर्यन के लिए कुछ अच्छी शुरुआत ना रही हो और उनकी फिल्म शहज़ादा पर्दे पर फ्लॉप हो गई हो लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग पर इसका रत्ती भर फर्क नहीं पड़ा है. अभी भी फैंस को यकीन है कि कार्तिक आर्यन उनके लिए कुछ नया जरूर लेकर आएँगे. तो उन्हीं फैंस को कार्तिक ने सरप्राइज़ कर दिया है. एक बार फिर कार्तिक रूह बाबा बनकर नज़र आने वाले हैं. जहां उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 का टीज़र सामने आ गया है.
जी हां! आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा कार्तिक आर्यन की भूला भुलैया 3 का टीज़र सामने आ गया है. यह फिल्म इसी साल दिवाली को रिलीज़ की जाएगी जहां इस बार भी कहानी में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में नज़र आएंगे. मेकर्स ने अनाउसमेंट कर दी है कि इस बार की कहानी पहले से ज़्यादा खतरनाक और खौफनाक होने वाली है. टीज़र में इस बात को देखा भी जा सकता है जहां कार्तिक का लुक पहले से ही काफी डरावना नज़र आ रहा है. इसके अलावा वह डरावनी बातें भी करते नज़र आ रहे हैं.
टीज़र की शुरुआत कार्तिक की आवाज़ से होती है जहां वह कहते हैं, ‘क्या लगा…कहानी खत्म हो गई…दरवाजा तो बंद होता ही है…ताकि एक दिन फिर से खुल सके. मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता बल्कि आत्माए मेरे अंदर आ भी जाती हैं.’ इसके बाद उनके चेहरे पर खतरनाक से हंसी नज़र आती है. इससे साफ़ है कि इस बार कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का भी बराबर का तड़का लगेगा.
डेविड धवन के बेटे रोहित धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शहजादा’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल काफी बुरा है। रोहित ने फिल्म को मास एंटरटेनर बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो पाई। कार्तिक आर्यन की फिल्म का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। कमाई की बात करें तो ‘शहजादा’ 6 दिन में 26.31 करोड़ रुपए तक का ही कलेक्शन कर पाई है।
शहजादा की कमाई
पहला दिन – 6 करोड़
दसूरे दिन – 6.65 करोड़
तीसरे दिन- 7.55 करोड़
चौथे दिन- 2.25 करोड़
पांचवें दिन- 2.06 करोड़
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…