Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म रिव्यू : उठेगा राज से पर्दा जब सामने आएगी मंजुलिका, दर्शकों का कैसा रहा रिस्पॉन्स

नई दिल्ली: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का जादू इन दिनों दर्शकों पर जमकर छा रहा है। वहीं अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाती है ‘भूल भुलैया 3’, जो कि ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म करीब 15 साल पहले रिलीज हुई थी और इसके बाद से हॉरर-कॉमेडी का क्रेज लगातार बढ़ता […]

Advertisement
Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म रिव्यू : उठेगा राज से पर्दा जब सामने आएगी मंजुलिका, दर्शकों का कैसा रहा रिस्पॉन्स

Yashika Jandwani

  • November 1, 2024 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का जादू इन दिनों दर्शकों पर जमकर छा रहा है। वहीं अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाती है ‘भूल भुलैया 3’, जो कि ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म करीब 15 साल पहले रिलीज हुई थी और इसके बाद से हॉरर-कॉमेडी का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।

क्या है भूल भुलैया 3 की कहानी

‘भूल भुलैया 3’ की कहानी का प्लॉट 200 साल पुरानी घटनाओं से जुड़ा हुआ है। बता दें कहानी में शाही वंशज मीरा (तृप्ति डिमरी) वर्तमान समय में रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) को अपने पूर्वजों की हवेली में जाने के लिए मजबूर करती है, ताकि वह वहां से मंजुलिका की आत्मा को हटा सके और उसके परिवार को इस श्राप से मुक्ति दिला सके। हालांकि मीरा और उनके मामाजी को यह पता होता है कि रूह बाबा एक नकली घोस्टबस्टर है। इसके बावजूद वे उसे शाही वंश के वंशज के रूप में हवेली लेकर आते हैं। इसी दौरान कहानी में कई ट्विस्ट और रहस्य सामने आते हैं जो फिल्म को और दिलचस्प बनाते हैं।

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) 2024: कास्ट एंड क्रू, स्टोरी, कहानी, फोटो,  तस्वीरें, रिव्यू, रिलीज़ डेट, वीडियो और ट्रेलर | Bhool Bhulaiyaa 3 Movie In  Hindi - FilmiBeat Hindi

कैसा रहा VFX

अनीस बज्मी ने इस बार ‘भूल भुलैया 3’ में साइकोलॉजिकल थ्रिलर की जगह हॉरर-कॉमेडी की तरह पेश किया है। हालांकि फिल्म का पहला हाफ थोड़ा धीमा है, लेकिन इंटरवल के बाद यह अपनी पूरी रफ्तार पकड़ लेती है। बता दें प्री-क्लाइमैक्स और क्लाइमैक्स में दिलचस्प मोड़ आते हैं जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। इसके अलावा तकनीकी पहलुओं की बात करें तो फिल्म का VFX और सेट डिजाइनिंग शानदार है। वहीं फिल्म का म्यूजिक भी खूब सराहा जा रहा है।

कार्तिक आर्यन का जलवा

कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में एक बार फिर अपना जलवा दिखाते हैं, जबकि विद्या बालन की मंजुलिका के रूप में वापसी दमदार है। इसके साथ ही माधुरी दीक्षित का क़िरदार भी कहानी में चार चांद लगा देता है। तृप्ति डिमरी का किरदार ग्लैमरस नजर आता है और राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर, संजय मिश्रा जैसे कॉमिक कलाकारों की तिकड़ी ने फिल्म में कॉमेडी को और बढ़ा दिया है।

Bhool bhulaiyaa 3

फिल्म देखें या नहीं?

आखिर में जब फिल्म के सभी पहलू सामने आते है, तो ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है कि मंजुलिका का राज क्या है। वहीं जब इस राज से पर्दा उठता है, तो एक अलग ही कहानी सामने आती है, जो दर्शकों को हैरान कर देगी। ओवरऑल दर्शकों को ये फिल्म पसंद आने वाले वाली है, लेकिन उसके लिए अंत तक उन्हें इस फिल्म को देखना होगा।

ये भी पढ़ें: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन, जानें पूरी डिटेल्स

Advertisement