नई दिल्ली: अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। यह फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होगी और इसे लेकर अब एक बड़ी खबर […]
नई दिल्ली: अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। यह फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होगी और इसे लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भूषण कुमार ने फिल्म के लिए एक बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील की है, जो इस फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘भूल भुलैया 3’ के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स को कुल 135 करोड़ रुपये में बेचा गया है। एक सूत्र के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं, जबकि सोनी नेटवर्क ने इसके सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं। वहीं म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज खुद संभाल रही है, क्योंकि फिल्म के एल्बम में करीब पांच हिट गानों को रिलीज करने की बात कही जा रही है, जिससे काफी मुनाफा हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि इस डील के जरिए फिल्म ने बजट के मुताबिक आधे पैसे रिकवर कर लिए है। फिल्म का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस नॉन-थियेट्रिकल डील से फिल्म के बजट का अधिकांश हिस्सा पहले ही वसूल लिया गया है। भूषण कुमार और अनीस बज्मी इस फिल्म को बड़े पैमाने पर पेश करने की योजना बना रहे हैं, जिससे दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।
बता दें इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म साल 2007 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा और अमीषा पटेल जैसे सितारे थे। इसके बाद 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब तीसरे पार्ट में कियारा की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है और दर्शक इस नए कॉम्बिनेशन को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी पहुंची पोते पृथ्वी के स्कूल, करीना के बेटे जेह के साथ की मस्ती