Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 के हिट होने पर सलमान खान ने दिया था फीडबैक, डर गए कार्तिक आर्यन

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इस फिल्मो को दर्शकों की ओर से खास रिस्पॉन्स मिला। पिछले साल कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। अब कार्तिक ने बताया […]

Advertisement
Bhool Bhulaiyaa 2 के हिट होने पर सलमान खान ने दिया था फीडबैक, डर गए कार्तिक आर्यन
  • January 22, 2023 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इस फिल्मो को दर्शकों की ओर से खास रिस्पॉन्स मिला। पिछले साल कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। अब कार्तिक ने बताया कि ‘भूल भुलैया 2’ के हिट होने के बाद सलमान खान ने ख़ास फीडबैक दिया।

क्या बोले कार्तिक आर्यन

एक चैनल से बात करते हुए जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि पिछले दो साल में साउथ की फिल्मों ने अच्छी कमाई की है और हिंदी फिल्मों का प्रदर्शन खराब रहा। इस पर कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘हां, हिंदी फिल्में पिछले साल नहीं चल पाई, लेकिन साउथ की भी तीन या चार फिल्मों ने ही अच्छा कलेक्शन किया। पॉइंट था कि हिंदी फिल्में बिल्कुल भी नहीं चली और साउथ की कुछ फ़िल्में चली। लेकिन फिर ‘भूल भुलैया 2’ आई और उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

सलमान ने दिया फीडबैक

इसके बाद कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि जब किसी की फिल्म नहीं चल रही थी तो उनकी कैसे चल गई ? इसके जवाब में कार्तिक कहते हैं- ‘मुझे सलमान खान ने एक अच्छी बात बोली थी कि जब सबकी फिल्म हिट होती है और तुम्हारी भी हिट हो जाए तो इतना मजा नहीं आता, लेकिन जब सबकी फ्लॉप हो रही होती है और आपकी हिट हो जाए तो हिस्ट्री बनती है। फिर मैंने सलमान सर से पूछा कि सर आप तारीफ कर रहे हैं या फिर डरा रहे हो। इसके बाद उन्होंने मुझे हग किया, लेकिन मैं सीक्रेटिव हूं, इसलिए मैं नहीं बताऊंगा कि मेरी फिल्म आखिर क्यों चली।

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के एक नहीं बल्कि कई शेड देखने को मिलेंगे।कभी वो एक्शन करेंगे तो कभी फ़्लर्ट। कार्तिक जिंदल परिवार के शाहजादे (रणदीप) के रोल में दिखेंगे। डायलॉग्स से भरपूर ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे जब बात फैमिली पर आए, तो डिसकशन नहीं करते, सीधा एक्शन करते हैं.कृति सेनन हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

कॉमेडी का तड़का

मनीषा कोइराला, परेश रावल और राजपाल यादव भी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं।रोनित रॉय और सचिन खेड़ेकर भी मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे।यह 3 मिनट का ट्रेलर काई मसाले से भरपूर है। अब फिल्म भी इतनी ही मजेदार होगी ये देखना बाकी है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement