नई दिल्ली, कर्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 जल्द ही सुपर हिट से ब्लॉक बस्टर की श्रेणी में आने वाली है. जी हाँ! कार्तिक की फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई करने जा रही है. बता दें, फिल्म ने पहले बॉलीवुड के दो दिग्गजों की फिल्म को पछाड़ दिया है. बावजूद कई […]
नई दिल्ली, कर्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 जल्द ही सुपर हिट से ब्लॉक बस्टर की श्रेणी में आने वाली है. जी हाँ! कार्तिक की फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई करने जा रही है. बता दें, फिल्म ने पहले बॉलीवुड के दो दिग्गजों की फिल्म को पछाड़ दिया है. बावजूद कई बड़ी साउथ फिल्मों के भूलभुलैया की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां कार्तिक की फिल्म का अब तक का कलेक्शन भी लाजवाब रहा है.
कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अब तक (27 दिन) बॉक्स ऑफिस पर कुल 175 करोड़ की कमाई कर ली है. इस खुशखबरी को फिल्म क्रिटिक तरुण आदार्श ने साझा किया है. फिल्म का टोटल वाकई चौका देने वाला है. बता दें, यह फिल्म सिनेमा घरों में 13 मई को रिलीज़ हुई थी. जहां फिल्म की टक्कर बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना की फिल्म धाकड़ से थी. जहां फिल्म को कार्तिक की फिल्म ने बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया. फिल्म एक हफ्ते में ही ढेर होती दिखाई दी. धाकड़ का कलेक्शन कुछ लाख पर ही आकर अटक गया. बात करें दूसरी बड़ी फिल्म की तो यह थी अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज. धाकड़ की ही तरह यह फिल्म भी मेगा बजट थी. जहाँ फिल्म का बजट कुल 300 करोड़ रूपए था. बहरहाल पृथ्वीराज कुल 65 करोड़ के कलेक्शन पर ही जा अटकी. वहीं धाकड़ का बजट भी 100 करोड़ था जो कार्तिक की फिल्म भूलभुलैया 2 के आगे फुस्स हो गई. इसके अलावा भी भूल भुलैया 2 के सामने विक्रम, अनेक, मेजर (हिंदी) जैसी फिल्में एक चुनौती थी.
A Certified Blockbuster now 🙏🏻#BhoolBhulaiyaa2 🔥🤙🏻#Repost @taran_adarsh #BhoolBhulaiyaa2 crosses ₹ 175 cr [Wed, Day 27] is now a certified BLOCKBUSTER… [Week 4] Fri 1.56 cr, Sat 3.01 cr, Sun 3.45 cr, Mon 1.30 cr, Tue 1.29 cr, Wed 1.26 cr.
Total: ₹ 175.02 cr. #India biz pic.twitter.com/09116ms0u3— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 16, 2022
अब बात करते हैं कि आखिर अब तक कार्तिक की फिल्म ने कैसा और कितना कलेक्शन किया है.
पहला हफ्ता – 90.78 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 49.23 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता – 21.40 करोड़ रूपये
(चौथा हफ्ता)
शुक्रवार- 1.56 करोड़
शनिवार- 3.01 करोड़
रविवार- 3.45 करोड़
सोमवार- 1.30 करोड़
मंगलवार- 1.29 करोड़
बुधवार- 1.26 करोड़
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें