Bholaa BO Collection: अजय देवगन की ‘भोला’ पहुंची 50 करोड़ के पार, जानें छठे दिन का कलेक्शन

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी चाल से चल रही है. फिल्म भोला को रामनवमी (30 मार्च) पर रिलीज किया गया था. खास बात तो ये है कि इस फिल्म का निर्देशन खुद अजय देवगन ने ही किया है. वहीं बता दें, एक्शन-थ्रिलर फिल्म भोला को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 11 करोड़ की कमाई की थी और अब छठे दिन इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है. वहीं वीकेंड पर भोला के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया, लेकिन सोमवार (3 अप्रैल) और मंगलवार (4 अप्रैल) को कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. इसी के साथ आइए चलिए जानते हैं फिल्म भोला ने मंगलवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

छठे दिन को ‘भोला’ का कलेक्शन

बॉलीवुड फिल्मस्टार अजय देवगन द्वारा डायरेक्ट हुई फिल्म भोला ने वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. आपको बता दें कि इमोशनंस और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘भोला’ वीक डेज में बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ती नजर आई है. लेकिन छठे दिन भोल का कलेक्शन बेहद कम रहा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म भोला ने मंगलवार यानि छठे दिन पर लगभग 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने सोमवार यानि पांचवे दिन को भी लगभग 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ अभी तक फिल्म भोला का कुल कलेक्शन 53.28 करोड़ हो चुका है.

100 करोड़ हो सकता है फिल्म का कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भोला के कलेक्शन की रफ्तार अब तक भले ही धीमी हो लेकिन अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि इस फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 100 करोड़ हो सकता है. साथ ही अब भोला 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और आने वाले 2 वीकेंड कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने के कारण फिल्म लगभग 100 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर सकती है.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Tags

Ajay Devgn Bhola Collection Day 6bhola movie updatebholaa 1st day collectionbholaa 5th day collectionbholaa 6th day collectionbholaa 7th day collectionbholaa advance bookingbholaa ajay devgan box officebholaa box officebholaa box office collection
विज्ञापन