मुंबई: अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। अभिनेता की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था। क्या रविवार को फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा ? आइए जानते हैं फिल्म के रिलीज़ के चौथे दिन का कलेक्शन।
अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। रिलीज़ के चौथे दिन फिल्म ने 13.48 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 44.28 करोड़ हो गई है। हालांकि फिल्म को चार दिन का लंबा वीकेंड मिला था बावजूद इसके फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को छू भी नहीं पाई है। लेकिन अभी भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है क्योंकि हाल-फ़िलहाल में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है।
तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी साझा की है। भोला ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया है। रिलीज़ के पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 11.20 करोड़ कमाए , दूसरे दिन शुक्रवार को 7.40 करोड़ की कमाई की। वहीं तीसरे दिन शनिवार की कमाई में इजाफा हुआ और भोला ने 12.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही रिलीज़ के चौथे दिन फिल्म ने 13.48 का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक 44.28 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है
बता दें, अजय देवगन की फिल्म साउथ फिल्म कैथी की रीमेक है। लोकेश कनगराज निर्देशित तमिल फिल्म कैथी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्ती शिवकुमार को कास्ट किया गया था। साल 2019 में यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। केथी कार्ती के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है।
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 रिलीज़ हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में उनके साथ तबु नजर आईं थी। वहीं उनकी फिल्म भोला रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से उनके अपोजिट पुलिस की वर्दी में तबु नजर आई है। इसके अलावा अजय देवगन अपनी अपकमिंग मैदान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं हाल ही में रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ऐलान किया था।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…