मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भोला के मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं अजय भी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन इसको शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
रविवार को अजय देवगन ने फिल्म “भोला” की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी साझा की। इसके लिए अभिनेता ने वीडियो भी शेयर किया और बताया कि भोला के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आईमैक्स और 4डीएक्स संस्करणों सहित पूरे देश में फिल्म के 1200 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 7 लाख रुपए की कमाई पहले ही दिन कर ली है।
अजय देवगन को कई बार एक्शन करते हुए देखा गया है लेकिन इस बार वो अलग अंदाज में एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस बार अजय देवगन देसी अवतार में काफी एग्रेसिव दिखाई दे रहे हैं। अजय का लुक बेहद खतरनाक है। हाथों में त्रिशूल, आँखों में आक्रोश और माथे पर तिलक उनके किरदार को और भी ज्यादा दमदार बना रहा है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार दृश्यम के किरदार से मिलता-जुलता है। लेकिन ट्रेलर से साफ़ है कि फिल्म दर्शकों का फुल मनोरंजन करने वाली है।
अजय और तबु की जोड़ी पहले भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा चुकी है। वहीं फिल्म में संजय मिश्रा का बेहद अहम रोल होने वाला है। इसके अलावा गजराज राव भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म में दोनों का किरदार किस तरह का होता है। साथ ही उनकी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…