Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बाबुल सुप्रियो को दिया चैलेंज ,कहा अगर आपकी बात सही होती हैं तो मैं …..

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बाबुल सुप्रियो को दिया चैलेंज ,कहा अगर आपकी बात सही होती हैं तो मैं …..

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बाबुल सुप्रियो को दिया चैलेंज ,कहा अगर आपकी बात सही होती हैं तो मैं Bhojpuri superstar Pawan Singh gave challenge to Babul Supriyo, said if what you say is true then I...…..

Advertisement
pawan singh
  • August 8, 2024 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्मों में अपनी सिंगिंग और दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करने सुपरस्टार पवन सिंह का अपना जलवा हैं.लेकिन कहा जाता है कि एक्टर के जितने चाहनेवाले हैं .उतने उनके दुश्मन भी हैं. पवन सिंह के कंसर्ट्स सबसे ज्यादा भीड़ होती है.पवन सिंह पर अक्सर आरोप लगाया जाता है कि वह अपने गानों के जरिए अश्लीलता फैलाते है.अब पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं और उन्होंने कहा है कि कैसे उन्हें बदनाम किया जाता है.

बाबुल सुप्रियो पर लगाया आरोप

एक्स पर पवन सिंह ने यूट्यूब पर अपने कुछ गानों के थम्बनेल्स शेयर किए हैं. इसमें उन्होंने सिंगर-पॉलिटिक्स बाबुल सुप्रियो पर आरोप लगाया है.उन्होंने कहा आपने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है,अगर ये चारों पोस्टर, गाने को सही साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा.नहीं तो आपको लेना होगा.

लोग कर रहे हैं रिएक्ट

बाबुल सुप्रियो को टैग करते हुए पवन सिंह ने लिखा- श्री. @SuPriyoBabul, नहीं बोलना चाहता था.मगर आपने केवल पवन सिंह का ही दिल नहीं दुखाया है.बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है.पवन सिंह के इस बयान पर लोगों ने किया रिएक्ट एक युजर ने लिखा- शेर अब आया है. हमलोग भी यही बोलते हैं. गाना कुछ और होता है.पोस्टर कुछ और लगता है. पवन सिंह को बदनाम किया जाता है. दूसरे यूजर ने लिखा – पवन भैया आप एकदम सही बोल रहे हैं.

ये भी पढ़े :कुशा कपिला ने तलाक के बाद अपनी माँ की बढ़ी मुश्किलों का किया ज़िक्र

Advertisement