Advertisement

Pawan Singh New song Sej wala Age bhail: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के नए एलबम सेज वाला Age भईल का धमाकेदार पोस्टर रिलीज

Pawan Singh New song Sej wala Age bhail: भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया एलबम 'सेज वाला Age भईल' जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले सेज वाला Age भईल का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी काफी फेमस है.

Advertisement
Pawan Singh New song Sej wala Age bhail: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के नए एलबम सेज वाला Age भईल का धमाकेदार पोस्टर रिलीज
  • October 21, 2018 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया एलबम जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. पवन सिंह के इस नए एलबम का टाइटल है सेज वाला Age भईल. जी हां गाने का टाइटल सुनकर इस बात का भी साफ पता चल रहा है, ये कितना धमाकेदार होने वाला है. इस बीच पवन सिंह ने अपने नए एलबम ‘सेज वाला Age भईल’ का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.

पवन सिंह ने इस गाने के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए पवन सिंह ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है- जितनी भी मेरे चाहने वाले हैं उन सब के लिए खुशखबरी है मेरा नया एल्बम आप सब के बीच बहुत जल्द रिलीज होने वाला है वह कंपनी से जितने भी मेरे चाहने वाले हैं उन सब का रोज मैसेज और कॉमेंट भी करते थे कि पवन जी आप एल्बम लाइए आप का एल्बम का इंतजार है लोकगीत का तो मैंने अपना टाइम निकालकर आप सबके लिए एल्बम निकाला जो बहुत जल्द रिलीज होगा इस एल्बम में गाना दिए हैं.

उन्होंने आगे लिखा है कि अरुण बिहारी जी जो बहुत ही अच्छे राइटर हैं उन्होंने हमारे नवरात्रि के एल्बम में गाना दिया था #धनिया #हेराई #गईली #ना बहुत ही सुपरहिट रहा यह गाना मुझे उम्मीद है कि आप सब मेरे इस एल्बम को बहुत ही प्यार और आशीर्वाद देंगे आप सब ने मेरे जैसे हर एल्बम को प्यार और आशीर्वाद दिया है आप सब इस एल्बम वह भी बहुत ही प्यार और आशीर्वाद दीजिएगा बहुत जल्द इस एल्बम का गाना आप सबके बीच रिलीज होगा मैं एल्बम का पोस्टर आप सबके बीच शेयर कर रहा हूं बताइए आप सब को कैसा लगा आप सबका पवन सिंह जय हो…

Akshara Singh Instagram Photo: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने शेयर की ये सेल्फी, फैन्स से बोलीं- कितने क्यूट हो आप लोग

Akshara Singh New Photo: नीले रंग की ड्रेस में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ये फोटो, फैन्स बोले- सो क्यूट

Tags

Advertisement