Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाइव शो के दौरान होने लगा जमकर हंगामा, खेसारी लाल यादव को जोड़ने पड़े हाथ और फिर…

लाइव शो के दौरान होने लगा जमकर हंगामा, खेसारी लाल यादव को जोड़ने पड़े हाथ और फिर…

लाइव शो के दौरान का खेसारी लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शो के दौरान इस कदर खंगामा होने लगा कि खेसारी लाल को दर्शकों के हाथ जोड़ने पड़े. भीड़ खेसारी को देख इस कदर बेकाबू हो गई कुछ सुरक्षा व्यवस्था भी धराशाई हो गई.

Advertisement
khesari lal yadav video
  • August 29, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्स, मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का जलवा यूपी से लेकर बिहार में है. फिल्मों के अलावा उनके लाइव शोज भी सुपर डूपर हिट रहते हैं. खेसारी की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उमड़ पड़ते हैं. इतना ही नहीं गोरखपुर में तो लाइव शो के दौरान उनको लेकर ऐसा हंगामा हुआ की आठ लोगों की जान तक चली गई. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला खेसारी लाल के एक और लाइव शो के दौरान जहां भीड़ बेकाबू हो गई और खेसारी लाल को हाथ जोड़ कर निवेदन करना पड़ा तब कही जाकर उनके फैंस शांत होकर अपनी जगह पर बैठे. 

खेसारी लाल यादव ने इस लाइव शो के दौरान गोरखपुर का जिक्र करते हुए बताया कि मैं गोरखपुर में अब कोई शो नहीं करता हूं क्योंकि एक लाइव शो के दौरान ऐसा हंगामा हुआ की उनकी ही आंखों के सामने 8 लोग मौत के मुंह में चले गए, वहीं एक और लाइव शो का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की वहां भी तीन लोगों की जान चली गई. यही वजह है कि मैं गोरखपुर में अब कोई लाइव सो नहीं करता हूं. खेसारी लाल यादव की इस बात और उनके हाथ जोड़कर निवेदन करने पर उनके फैंस शांत हो गए. खेसारी के साथ डांस कर रही लड़कियां ये माहौल देखकर काफी घबरा गई थीं. 

बता दें खेसारी लाल यादव जल्द ही बलमजी लव यू फिल्म में नजर आएंगे खास बात तो ये है कि इस फिल्म में वो एक दो नहीं बल्कि चार एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. खेसारी के साथ इस फिल्म में काजल राघवानी, शुभी शर्मा, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा नजर आएंगी. 

https://www.youtube.com/watch?time_continue=10&v=hMNQJh_p8YI

बलमजी लव यू में खेसारीलाल यादव काजल राघवानी, शुभी शर्मा, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा के साथ रोमांस करते आएंगे नजर

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने धुकुर धुकुर गाने में लगाया हॉटनेस का तड़का

 

 

Tags

Advertisement