Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बलमजी लव यू में खेसारीलाल यादव काजल राघवानी, शुभी शर्मा, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा के साथ रोमांस करते आएंगे नजर

बलमजी लव यू में खेसारीलाल यादव काजल राघवानी, शुभी शर्मा, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा के साथ रोमांस करते आएंगे नजर

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बलम जी लव यू को लेकर सुर्खियों में हैं. खेसारीलाल याव फिल्म में चार भोजपुरी एक्ट्रेसों के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. जिसमें वह अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, शुर्भी सिन्हा और स्मृति सिन्हा के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म बलम जी लव यू दशहरे पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
balam-ji-i-love-you-song-kesari-lal-yadav
  • August 29, 2018 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव अक्सर अपनी फिल्मों और वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन इन दिनों सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपनी अपकमिंग फिल्म बलम जी लव यू को लेकर सुर्खियों में हैं. खेसारी लाल यावद भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं जो लगभग सभी भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन इस बार खेसारी लाल 4 हसीनाओं के साथ एक ही फिल्म में काम करने जा रहे हैं.

बता दें कि, पर्दे पर ज्यादातर खेसारी लाल कोजल राघवानी के साथ नजर आते हैं लेकिन इस बार खेसारी लाल अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा, शुर्भी शर्मा और काजल राघवानी के साथ नजर आने वाले हैं. खेसारी लाल यादव लगभग सभी एक्ट्रेस के साथ नजर आ चुके हैं. खेसारी और काजल की जोड़ी के दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. खेसारी लाल की फिल्म बलम जी लव यू फिल्म दशहरे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी की बात करें तो खेसारीलाल की भूमिका फिल्म में सीधे साधे शख्स की है. लेकिन अक्षरा और स्मृति के साथ खेसारीलाल ठुमके लगाते नजर आने वाले हैं.

खबरों की माने तो बलम जी लव यू में खेसारीलाल और शर्भी शर्मा की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आने वाली है. बलम जी लव यू में काजल राघवानी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं. फिल्म के डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं और फिल्म श्री रामा प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनी है जिसे प्रोड्यूसर सीमा देवी रूंगटा और सह निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं.

आम्रपाली दुबे किस सीन: भोजपुरी फिल्मों में सबसे लंबा किस देने वाली आम्रपाली दुबे के बेस्ट 10 किस सीन

खेसारी लाल यादव के गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह बेड पर चढ़कर करने लगीं मदमस्त डांस

https://youtu.be/qdGyydX0Amc

https://youtu.be/enDFt0w6X-Q

Tags

Advertisement