Advertisement

Bhojpuri Song : भोजपुरी सांग ‘सलमान खान आया है’ पर रितेश पाण्डेय के साथ प्रियांशु सिंह ने डांस कर मचाया तहलका  

भोजपुरी अभिनेता और गायक रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) का एक वीडियो सोशल (Social Media) मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में दोनो ही कलाकार अपनी अदाएं बिखेरते नजर आ रहे हैं. इस गाने का लिरिक्स यानि बोल हैं, सलमान खान आया है (Salman Khan Aaya Hai)  […]

Advertisement
Bhojpuri Song : भोजपुरी सांग ‘सलमान खान आया है’ पर रितेश पाण्डेय के साथ प्रियांशु सिंह ने डांस कर मचाया तहलका  
  • January 4, 2022 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

भोजपुरी अभिनेता और गायक रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) का एक वीडियो सोशल (Social Media) मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में दोनो ही कलाकार अपनी अदाएं बिखेरते नजर आ रहे हैं. इस गाने का लिरिक्स यानि बोल हैं, सलमान खान आया है (Salman Khan Aaya Hai)  इसमें दोनों कलाकारों के बीच कमाल का कॉम्बिनेशन दिखाई दे रहा है.

 इस गाने का विडियो एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होने अपने को-एक्टर रितेश पांडेय को भी टैग किया है. टैगिंग के दौरान उन्होने रितेश पाण्डेय को सलमान खान बताया है.

अगर वीडियो में दोनों के लुक की बात करें तो रितेश जींस में दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं प्रियांशु कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं. कुल मिलाकर दोनों ही गजब ढ़ा रहे हैं.

आपको बता दें ये पूरा गाना एक्टर रितेश पांडेय पर फिल्माया गया है. गाने में रितेश को अभिनेता सलमान खान वाले स्टाइल में दिखाया गया है. जैसे ही रितेश अपनी महिलासखी से मिलने उसके पास पहुंचते हैं. इसी दौरान लड़की के घरवाले उनकी जमकर धुनाई कर देते हैं. इस गाने को रितेश पाण्डेय ने सिंगर नेहा राज के साथ मिलकर गाया है. जबकि लिरिक्स विशाल भारती ने लिखा है. म्यूजिक डायरेक्शन छोटू रावत ने दिया है. और वीडियो का डायरेक्शन आशीष यादव ने दिया है. इस गाने के ओरिजनल ऑडियो को अबतक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इंस्टाग्राम लिंक 

https://www.instagram.com/priyumoon/reel/CYOnmTgpwkH/?utm_medium=copy_link

यह भी पढ़ें 

PM Modi in North East states : पीएम मोदी का पूर्वोत्तर राज्यों को करोड़ों की सौगात, करेंगे 43 परियोजनाओं का उद्घाटन

Weather North India पहाड़ों में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना, तेज हवाओं का भी अनुमान

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement