भोजपुरी: रितेश पांडे का नया सॉन्ग रिलीज, गाने में नहीं नजर आई शिव भक्ति

मुंबई: सावन के महीने में भोजपुरी गानों की झड़ी सी लगी हुई है. इस पवित्र महीने में हर तरफ बाबा भोलेनाथ के भक्त नजर आ रहे है. इस बीच भोजपुरी के सुपरस्टार और लोक गायक रितेश पांडे का नया शिव भक्ति से भरा गाना जल ढारे अईलू की रिलीज के साथ यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग […]

Advertisement
भोजपुरी: रितेश पांडे का नया सॉन्ग रिलीज, गाने में नहीं नजर आई शिव भक्ति

Noreen Ahmed

  • July 27, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: सावन के महीने में भोजपुरी गानों की झड़ी सी लगी हुई है. इस पवित्र महीने में हर तरफ बाबा भोलेनाथ के भक्त नजर आ रहे है. इस बीच भोजपुरी के सुपरस्टार और लोक गायक रितेश पांडे का नया शिव भक्ति से भरा गाना जल ढारे अईलू की रिलीज के साथ यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में ट्रेंड कर रहा है. रितेश पांडे का यह सॉन्ग रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज के साथ यह गाना यूट्यूब पर टॉप 20 में 17वें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है.

रितेश पांडे का नया सॉन्ग रिलीज

लेकिन इस गाने के वीडियो में न तो रितेश पांडे और न ही उनकी को-स्टार शिवानी सिंह शिव भक्ति करते नहीं नजर आ रहे है. दोनों ही एक दूसरे से झगड़ते दिखाई दिए. इस गाने में दूर दूर तक सच्ची शिव भक्ति नजर नहीं आ रही है.

नए गाने को लेकर रितेश पांडे ने कही ये बात

वहीं रितेश पांडे ने ‘जल ढारे अईलू की’ गाने को लेकर कहा कि बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद और दर्शकों के प्यार और स्नेह से हमारे सॉन्ग को टॉप ट्रेंडिंग में स्थान मिल गया है. इस सॉन्ग में भगवान भोलेनाथ की भक्ति के साथ साथ वर्तमान दौर में भक्तों की जीवन शैली और पूजन के तौर-तरीकों को भी दर्शाया है. यही कारण है कि महादेव के श्रद्धालु गण और भोजपुरी संगीत को पसंद करने वाले लोगों को हमारा यह गाना काफी पसंद आ रहा है. रितेश पांडे का कहना है कि सावन के महीने में हम एक से बढ़कर एक गाने लेकर आ रहे हैं. उन्हीं में से यह सॉन्ग भी है, जो कि मैं भगवान भोलेनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं.

Advertisement