भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी इन दिनों पूल में मस्ती करते नजर आ रही है. नोरा फतेही के गाने दिलबर पर कहर बरपाने के बाद रानी चटर्जी अब पूल में पानी में आग लगाते हुए अपनी हॉट अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही है. अपने सुपरहिट गानों के लिए फेमस रानी चटर्जी की इन जुल्फों का जादू देख उनके फैंस भी उनकी इस अदा पर मर मिटे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी बॉम्ब रानी चटर्जी अपनी मनमोहक अदाओं और भोजपुरी गानों में जबरदस्त डांस से तो फैंस को दीवाना करती ही है लेकिन अब उन्होंने पानी के अंदर भी अपने जलवे दिखाने शुरु कर दिए है. भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी पानी के अंदर स्विमसूट में कहर ढाते अपने बालों से फैंस को दीवाना कर रही है. रानी की इन कातिलाना अदाओं को देख उनके फैंस का दिल भी मचल उठेगा. पूल में मस्ती करते हुए रानी ने अपने कई वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए है.
बाल लहराते हुए पानी से निकल रही रानी चटर्जी को इस तरह पानी में देख उनके फैंस उन्हें ब्यूटीफुल, क्यूट और उनकी जुल्फों की तारीफ किए बिना नहीं रुक रहे. भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी के गानों और उनके सेक्सी डांस ने जहां सोशल मीडिया पर खलबली मचाई हुई है. वहीं उनकी फोटो और वीडियो को भी फैंस सुपर पसंद करते है. हाल ही में रानी ने नोरा फतेही के दिलबर गाने पर डांस कर पूल में कहर बरपाती नजर आई थी.
रानी की जबरदस्त अदाएं और अभिनय ने भोजपुरी इंडस्ट्री की बाकी एक्ट्रेसेस अंजना सिंह, आम्रपाली दुबे और मोनालिसा को पीछे छोड़ दिया है. अपने हिट गानों से रानी चटर्जी को उनकी फिल्मों के लिए हाई फीस भी मिलती है. अंजना सिंह और आम्रपाली दुबे का हॉट डांस भी रानी चटर्जी के सेक्सी डांस के आगे फीका नजर आता है.
https://www.instagram.com/p/BoQL4JXBIeV/?taken-by=ranichtterjeequeen
भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी ने दिलबर गाने पर पूल में इस अंदाज में बरपाया कहर
https://www.youtube.com/watch?v=ebWFA9eitGk