भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने रक्षा बंधन के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रक्षा बंधन पर भाई बहन का प्यार और दोनों की शादी के बाद की दूरी को दिखाया गया है. बता दें कि, आम्रपाली दुबे ने अपनी फिल्म का वीडियो शेयर किया है और सभीा को रक्षा बंधन की बधाई दी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि, आम्रपाली दुबे ने अपनी वीडियो सॉन्ग मेरी बहना रे का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में बहन भाई का प्यार और रक्षा बंधन का बहन भाई की कमी को दिखाया गया है.
बता दें कि, 26 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया है. इस दौरान बॉलीवुड से भोजपुरी सभी स्टार ने अपने भाई बहन के साथ फोटो वीडियो शेयर की है. ऐसे में भोजपुरी यूट्यब क्वीन आम्रपाली दुबे ने खास वीडियो शेयर कर फैंस को रक्षा बंधन की बधाई दी है. आम्रपाली ने बेहद इमोश्नल वीडियो शेयर करते हुए सभी को हैप्पी रक्षा बंधन बोला है. आम्रपाली के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रक्षा बंधन की बधाई दे रहे हैं. आम्रपाली के वीडियोे को अब तक 19 हजार से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.
भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे के व्रकफ्रंटकी बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म बॉर्डर रिलीज हुई है. बॉर्डर फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में आम्पाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ साथ में नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. निरहुआ और आम्पाली की जोड़ी बोजपुरी इंड्स्ट्री की हिट जोड़ी में से एक मानी जाती है.
https://www.instagram.com/p/Bm7eXuBnTzT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
निरहुआ की बाहों में आते ही बड़ी बड़ी बातें कर रहीं आम्रपाली दुबे हुईं शांत, देखिए मजेदार वीडियो
निरहुआ की बाहों में आते ही दुल्हन बनीं आम्रपाली दुबे हुईं शर्म से लाल, वीडियो वायरल