मुंबई: भोजपुरी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर में काफी एक्शन सीन्स नजर आ रहे हैं। वहीं टीजर में एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू का धमाकेदार एक्शन अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू एक […]
मुंबई: भोजपुरी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर में काफी एक्शन सीन्स नजर आ रहे हैं। वहीं टीजर में एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू का धमाकेदार एक्शन अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का टीजर लांच होने के बाद अभी तक टीजर को 1.16 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
दरअसल भोजपुरी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ के एक मिनट 26 सेकेंड के टीजर में साफ दिखाया गया है कि एक बेबस बाप अपनी लाचारी पर रोते हुए कहता है कि बेटी क बाप भइल सबसे बड़ पाप बा। तभी पुलिस इंस्पेक्टर के अवतार में प्रदीप पांडे चिंटू की शानदार एक्शन स्टाइल में एंट्री होती है जहां वह कहता हैं कि अब तक त तलवा चाटे वाले पुलिस के देखले रहले, लेकिन अब तोर सामना एगो मर्द से भइल बा।
वहीं स्थानीय नेता पुलिस इंस्पेक्टर पर रौब दिखाते हुए कहता है कि मिनटों में तोहर वर्दी उतर जाई। फिर बाद में पुलिस इंस्पेक्टर जवाब देता है कि प्यार से आओगे तो प्यार मिलेगा, नफरत दिखाओगे तो पुलिस धमकी नहीं देती, एक्शन लेती है। वहीं इस धमाकेदार टीजर में आगे पुलिस इंस्पेक्टर मूंछ पर ताव मारते हुए कहता है कि अपनी हटी तो सबकी फटी.., इस देश का भाग्य विधाता जनता है..,और जनता से जिसका नाता है वही भारत भाग्य विधाता है।
पॉपुलर निर्देशक अनंजय रघुराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ संचिता बनर्जी, विनीत विशाल, भूपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, धामा वर्मा, मुन्ना सिंह, संजीव मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह और करिश्मा सैनी भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। सबसे खास बात तो ये है कि प्रदीप पांडे चिंटू ने इस फिल्म के गाने भी गाए हैं।
DELHI : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से हालात का लिया जायजा