Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस मजेदार वीडियो को देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस मजेदार वीडियो को देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस स्टार हैं. दोनों स्टार सोशल मीडियो पर काफी एक्टिव रहते हैं हाल ही में निरहुआ के इंस्टाग्राम की एक वीडियो सुर्खियो में है. वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ जबरदस्त कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं जिसे फैंस काफी कर रहे हैं.

Advertisement
Dinesh-Lal-Yadav-aka-Nirahua-cute-Instagram-video
  • August 29, 2018 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.भोजपुरी के सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इंडस्ट्री के फेमस स्टार हैं. दोनों स्टार सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में निरहुआ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आम्रपाली दुबे ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आम्रपाली दुबे सख्त रवैया अपनाते हुए वीडियो में एक डायलॉग बोल रही हैं.

बता दें कि, भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फेमस कॉमेडियन जाकिर खान के फेमस डायलॉ़ग बोलती नजर आ रही हैं. वीडियो में आम्रपाली दुबे ने चश्मा लगाया हुआ है और एक्टिंग करते हुए कहती हैं, ‘अपन रहते हैं सख्ती से अपन ऐसे पिघलते नहीं, एटिट्यूड में रहते हैं अपने.. ऐसे में बड़ा सख्त लौंडा हूं लेकिन मैं यहां पिघल गया’.

वीडियो में सबसे मजेदार लम्हा तब आता है जब आम्रपाली दुबे के पिघलने वाली बात पर निरहुआ उनके कंधे पर सिर रख देते हैं. आम्रपाली दुबे और मिरहुआ के वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. बता दें कि, भोजपुरी सनसनी आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने टिक टॉक वीडियो ऐप के जरिए ये फनी वीडियो बना कर शेयर की है.

इससे पहले भी दोनों स्टार शेयर कर चुके हैं. पहले वीडियो में आम्रपाली दुल्हन बनी हुई हैं गाना गाती नजर आ रही हैं और निरहूआ आकर गले लग जाते हैं.वर्कफ्रंट की बात करें हाल ही में दोनों स्टार की भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ और भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकी है.

Bhojpuri News- Dinesh Lal Yadav aka Nirahua cute Instagram video with Amrapali Dubey

https://www.instagram.com/p/Bm0s5kanGEm/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmxScE_HTk6/?taken-by=dineshlalyadav

आम्रपाली दुबे किस सीन: भोजपुरी फिल्मों में सबसे लंबा किस देने वाली आम्रपाली दुबे के बेस्ट 10 किस सीन

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे रक्षाबंधन पर भाई को याद कर रोई, शेयर किया इमोशनल वीडियो

https://youtu.be/JvYE2E1Fy2A

Tags

Advertisement