Manoj Tiwari new song नई दिल्ली, Manoj Tiwari new song भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग-अलग अंदाज़ को लेकर नाम कमाने वाले दिग्गज अभिनेता और गायक मनोज तिवारी का एक और जबरदस्त गाना उनके फैंस के लिए हाजिर है. काफी लंबे समय बाद उनकी आवाज़ को सुनकर लोग अब उनके दीवाने नज़र आ रहे हैं. फिर […]
नई दिल्ली, Manoj Tiwari new song भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग-अलग अंदाज़ को लेकर नाम कमाने वाले दिग्गज अभिनेता और गायक मनोज तिवारी का एक और जबरदस्त गाना उनके फैंस के लिए हाजिर है. काफी लंबे समय बाद उनकी आवाज़ को सुनकर लोग अब उनके दीवाने नज़र आ रहे हैं.
रिंकिया के पापा, बेबी बियर पि के, बिहार के लाला पूरब के बेटा जैसे न जानें कितने ही गानों से अपनी आवाज़ और अंदाज़ का तड़का लगाने वाले मनोज तिवारी की बात करें तो उनके गाये एक-एक गानें को उनके फैंस जमकर अपना प्यार देते आये हैं. अब ये साल एक बार फिर कई सालों के बाद मनोज तिवारी पर बरसाने का समय आ गया है. क्योंकि उनका एक और नया गाना अब आ चुका है. कलाकार कम राजनेता के इस गाने का टाइटल दिलदार है.
मनोज तिवारी का नया गाना अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें फैंस में इसको लेकर एक समय से काफी उत्साह था. भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी लम्बे समय बाद अब मनोज तिवारी की आवाज़ को सुनने की ख्वाहिश पूरी हो रही है. गाने का टीज़र होली से पहले ही 17 मार्च को रिलीज़ किया जा चूका था. जहां अब पूरा गाना 21 मार्च को सभी के सामने आ चूका है. ये गाना आते ही जबरदस्त वायरल भी हुआ. लोग इसे धड़ल्ले से सुन रहे हैं और काफी पसंद भी कर रहे हैं.
गाने में मनोज तिवारी के अलावा विशाल मिश्रा, विशाल आदित्य सिंह और अपर्णा दीक्षित का भी अभिनय देखा जा सकता है. गाने को सुनने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी अच्छी आ रही है. लंबे समय बाद मनोज तिवारी की मीठी आवाज़ चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल हो रहे इस गाने को CLIK RECORDS नाम के यूज़र हैंडल पर रिलीज़ किया गया है. कुछ ही समय में गाने पर 93 हज़ार से अधिक व्यूज देखने को मिले और लोगों की प्रतिक्रिया तो अलग ही है.