Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: तोहरे गलिया के पिंपल पर खेसारीलाल यादव के साथ अक्षरा सिंह ने लगाए जमकर ठुमके

Video: तोहरे गलिया के पिंपल पर खेसारीलाल यादव के साथ अक्षरा सिंह ने लगाए जमकर ठुमके

भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह और एक्टर खेसारीलाल यादव की अपकमिंग फिल्म साजन चले ससुराल 2 का गाना तोहरे गलिया के पिंपल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तोहरे गलिया के पिंपल गाने में खैसरीलाल और अक्षरा सिंह जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. तोहरे गलिया के पिंपल को अब तक सोशल मीडिया पर 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Bhojpuri-Film-Sajan-Chale-Sasural-2
  • August 20, 2018 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह और खेसारीलाल यादव की एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो अक्षरा सिंह और खेसरीलाल यादव की अपकमिंग फिल्म साजन चले ससुराल 2 के एक गाने तोहरे गलिया के पिंपल का है. इस गाने में दोनों स्टार जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह का हॉट अवतार नजर आ रहा है. बता दें कि, इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. तोहरे गलिया के पिंपल गाने को अब तक यूट्यूब पर 2 करोड़ बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बता दें कि, खेसरीलाल यादव की फिल्म साजन चले ससुराल 2 को लेकर फैंस कापी एक्साइटीड हैं, और फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार और डायरेक्टर पराग पाटिल फिल्म ‘संघर्ष’ लेकर तैयार हैं, साजन चले ससुराल 2 इस बार रक्षा बंधन से पहले 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में खेसरीलाल लीड रोल में हैं और उनके साथ काजल रागवानी व ऋतु सिंह भी नजर आएंगी.

साजन चले ससुराल 2 को फैंस इतने बेताब हैं कि, एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस कड़ी में खेसरीलाल यादव और अक्षरा सिंह का गाना तोहरे गलिया के पिंपल को बी काफी पसंद किया जा रहा है. खेसरीलाल यादव और अक्षरा सिंह इससे पहले भी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. भोजपुरी हॉट केक अक्षरा सिंह अक्सर अपने हॉट बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस काफी पंसद करते हैं.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम का मेरे ठुमके लाहौर में बैन गाने ने रिलीज के साथ ही मचाया धमाल

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद हॉट फोटो

Tags

Advertisement