टीवी जगत से अपने करियर की शुरुआत करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिलहाल उन्होंने अपनी एक पीली साड़ी में फोटो शेयर की है जिसमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. अक्षरा के फैंस उनकी इस फोटो पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली डेस्क. भोजपुरी फिल्मों का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है. कहानी से लेकर भोजपुरी फिल्मों के कलाकार खुद को अपग्रेड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी ये कलाकार अपनी उपस्थिती दर्ज कराने में कहीं से भी पीछे नहीं हैं. उन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं अक्षरा सिंह जोकि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्षरा ने फिलहाल अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पीली साड़ी में गजब की सेक्सी लग रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह की एक अलग पहचान हैं वो ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि उन्होंने अपनी आवाज में कई बेहतरीन भोजपुरी गाने भी गाए हैं.
बता दें हाल ही में अक्षरा सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में अक्षरा के साथ पवन शर्मा और मधु सिंह भी नजर आ रहे हैं. अक्षरा और पवन ने बॉक्स ऑफिस पर कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इस जोड़ी को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं. खबरें तो ये भी हैं कि अक्षरा की पवन के साथ ये आखिरी फिल्म है अब ये जोड़ी एक साथ किसी भी फिल्म में नजर नहीं आएगी. दरअसल अक्षरा और पवन के अफेयर की काफी खबरें आई लेकिन इस साल मार्च में पवन ने ज्योति सिंह से शादी रचा ली और यही वजह है कि अब अक्षरा और पवन एक साथ फिल्में नहीं करेंगे. हालांकि अक्षरा और पवन दोनों ने इस इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है.
https://www.instagram.com/p/BmYQB7lHKHd/?taken-by=singhakshara
बता दें अक्षरा का सावन के महीने में कावड़ियों पर एक गाना रिलीज हुआ जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अक्षरा आज के टाइम में भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं.
भोजपुरी सिनेमा के ऑनस्क्रीन हॉट कपल पवन सिंह-अक्षरा सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम रिलीज
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का सावन के महीने में कावड़ पर रिलीज हुआ भोजपुरी गाना देवघर जाइब बलम जी