Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भोजपुरी सिनेमा के ऑनस्क्रीन हॉट कपल पवन सिंह-अक्षरा सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के ऑनस्क्रीन हॉट कपल पवन सिंह-अक्षरा सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम रिलीज

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और अक्षरा सिंह की फिल्म मां तुझे सलाम 10 अगस्त यानि आज रिलीज हो गई है. भोजपुरी सिनेमा के ऑनस्क्रीन हॉट कपल पवन सिंह-अक्षरा सिंह ने पर्दे पर उतरते के साथ आग लगा दी है. बता दें कि मां तुझे सलाम फिल्म देशभक्ति होने के साथ-साथ पवन सिंह-अक्षरा सिंह की जबरदस्त कैमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
Pawan Singh-Akshara Singhs film Maa Tujhe Salaam
  • August 10, 2018 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और अक्षरा सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म मां तुझे सलाम आज रिलीज हो गई है. देशभक्ति से भरपूर पवन सिंह की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज की गई है. पवन सिंह और हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की जोड़ी पर्दे पर उतरते के साथ हिट हो गई है. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने गुरुवार को फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का एक पोस्टर इंस्टाग्राम भी शेयर किया था. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने लिखा था- कल रिलीज हो रही है हमारी फिल्म मां तुझे सलाम…

भोजपुरी फिल्म मां तुझे सलाम के गाने ‘लॉकर में जवानी…’ और ‘हमार देशवा महान’ पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं.  ‘लॉकर में जवानी’ गाने में जहां पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी, तो वहीं स्वतंत्रता दिवस से थोड़े दिन पहले रिलीज हुआ फिल्म का गाना ‘हमार देशवा महान…’ ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. 

‘मां तुझे सलाम’ का गाना ‘हमार देशवा महान’ सबसे ज्यादा हिट होने वाला सॉन्ग है. इस गाने को पवन सिंह हाथ में तिरंगा थामें पूरे जोश के साथ इसे लहराते नजर आ रहे थे. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ को असलम शेख ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ में पवन सिंह और अक्षरा सिंह  के अलावा मधु शर्मा, और सुरेंद्र पाल सिंह भी मुख्य भूमिका में मौजूद हैं. बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस में से एक हैं.  हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सीरियल्स से की थी.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का सावन के महीने में कावड़ पर रिलीज हुआ भोजपुरी गाना देवघर जाइब बलम जी

गुलाबी साड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे आखिर किसके लिए गुनगुना रही हैं ये रोमांटिक गाना

Tags

Advertisement