Monalisa wrong stap Dance : अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ‘पुष्पाः द राइज’ (Pushpa: The rise) का नशा हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस
मोनालिसा (Monalisa) और उनके पति विक्रांत भी जुड़ चुके हैं. यूं तो कहर बरपाने वाली मोना आए दिन अपने डांस के जरिए लाखों फैंस के दिलों में आग लगाती रहती हैं. और लाइम लाइट में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा
कांड हो गया कि उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
मोनालिसा (Monalisa Dance) ने अपने सोशल अकाउंट पर पुष्पा के फेमस गाने (Pushpa Song) ‘सामी-सामी’ (Saami Saami) पर डांस का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इस गाने की ही वॉट लगा दी है. इस गाने पर
उनके डांस स्टैप से ट्रोलर्स एकदम से भन्नाए हुए हैं. उन्होने सुनिधि चौहान के गाए इस गाने पर मोनालिशा पर अनाप-सनाप डांस करने का आरोप लगाते हुए. जमकर गालियां दी हैं. यहीं नहीं तमाम लोग तो उनके पहनावे को लेकर भी
उलटी सीधी बातें लिख रहे हैं.
मोनालिसा के इस गाने का डांस (Monalisa Troll for her dance) देखकर हर कोई उन्हें बस वीडियो डिलीट करने की सलाह दे रहा है. वहीं कुछ एक यूजर ने तो यह भी कहा कि वे सिर्फ इस भद्दे डांस की वजह से उन्हें अनफॉलो कर
रहे हैं. तमाम लोगों ने यहां तक सलाह दे डाली कि गाने में इतना हिलना नहीं था और न ही इतनी ओवरएक्टिंग दिखाने की जरूरत थी.
उनके गलत मूव्स को देखकर फैंस भी लिख रहे हैं, कि ये क्या कर दिया वहीं किसी ने लिखा किया कि सारा मूड खराब कर दिया. एक यूजर ने तो ये तक लिख डाला कि ‘आपका डांस देखकर रश्मिका सुसाइड कर ले.. कि इससे पहले आप
इसे डिलीट कर दो…’ वैसे देखा जाए तो मोनालिसा ने सच में पुष्पा का ये डांस बिल्कुल गलत किया है. लिहाजा उनका मजाक बन रहा है. और ट्रोल की जा रही हैं.
मोनालिसा कि ट्रोलिंग को अगर हटा दिया जाए तो वहीं उनके पतिदेव विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) ने अल्लू अर्जुन के स्टेप्स को कॉपी करते हुए ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli Song) पर डांस किया है. और उन्हें इसकी खूब सराहना भी मिल रही है.
उन्होंने काफी हद तक ‘पुष्पा’ के इस डांस को बेहतरीन ढ़ंग से किया है. लेकिन मोनालिसा ने अपने मूव्स के जरिए फैंस का पूरा मूड ही बिगाड़ दिया. और ट्रोलर्स तो उन्हें दमभर गालियां दे रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…