Advertisement

लाल लिबास में दुल्हन बनीं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की मदमस्त अदाएं देख आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

भोजपुरी हॉट केक रानी चटर्जी अक्सर अपनी एक्टिंग और आवाज से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में रानी चटर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुल्हन बने फोटो शेयर किया है. रानी का ब्राइडल अंजाद काफी पसंद किया जा रहा है. रानी के ब्राइडल लुक की फैंस जमकर तारिफ कर रहे हैं.

Advertisement
लाल लिबास में दुल्हन बनीं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की मदमस्त अदाएं देख आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने
  • September 10, 2018 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.भोजपुरी सेंसेशल रानी चटर्जी अक्सर अपनी हॉट फोटो से सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार भोजपुरी क्वीन रानी का ब्राइडल लुक तेजी से वायरल हो रहा है. रानी चटर्जी ब्राइडल लुक में काफी खूबसूरत नजर आरही हैं. फोटो में रानी रेड कलर का लहंगा और ब्राइडल ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं.

रानी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रानी दुल्हन अवतार में मानो किसी अपसा से कम नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा है New profile picture. रानी केो फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रानी को फोटो को अब तक 2 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

बता दें कि, भोजपुरी क्वीन रानी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेहतरीन अवाज के लिए भी सुर्खियों में हनी रहती हैं. हाल ही में रानी का आशा भोसले और मोहम्मद रफी के गाने ये लड़का हाय अल्लाह गाने को गाया है. ये लड़का हाय अल्लाह यू ट्यूब पर रिलीज होने के साथ धमाल मचा रहा है. रानी के गाने का गाना यूट्यूब पर काफी तहलका मचा रहा है. रानी चटर्जी अक्सर पुराने गानों को अपनी बेहतरीन आवाज में गाती रहती हैं.

रानी ने तमाम पुराने गानों पर नयापन दिया है. बता दें कि, रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में टॉप एक्ट्रेसों की गिनती में शामिल हैं. रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट, सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रानी भोजपुरी सिनेमा के सभी बड़े सितारों के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/Bng0V_whthA/?taken-by=ranichtterjeequeen

https://www.instagram.com/p/BnX6ycXhM3r/?taken-by=ranichtterjeequeen

https://www.instagram.com/p/BnTbq6she7-/?taken-by=ranichtterjeequeen

Yeh Ladka Hai Allah Song: रानी चटर्जी ने आशा भोसले-मोहम्मद रफी के गाने ये लड़का हाय अल्लाह में अपनी अदा और आवाज से फूंक दी जान

ये लड़का हाय अल्लाह गाना रिलीज होने से पहले भोजपुरी हॉट केक रानी चैटर्जी का दिखा सेक्सी लुक

https://youtu.be/ickhsobKkrM

Tags

Advertisement