Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ के ट्रेलर में छाया भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा का हॉट आइटम ड़ांस

‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ के ट्रेलर में छाया भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा का हॉट आइटम ड़ांस

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2' (Dulhan Chahi Pakistan Se 2) के ट्रेलर में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का आइटम नंबर फैन्स का दिल जीत रही है. दरअसल 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू का बेहद खतरनाक एक्शन देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Bhojpuri Bombshell Monalisa Throwback Dance Video Dulhan Chahi Pakistan Se 2 Chintu
  • August 23, 2018 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की फिल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2 (Dulhan Chahi Pakistan Se 2) का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. भोजपुरी फिल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2 के ट्रेलर में हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. जी हां ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ के ट्रेलर में जहां मोनालिसा अपने बिंदास अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं तो वहीं भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू का धमाकेदार एक्शन लोगों के सिर चढ़ कर बोलने के लिए तैयार है.

दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2 के ट्रेलर में एक्टर प्रदीप पांडेय चिन्टू कई बेहद खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर में मोनालिसा आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं. भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा का बेहद बोल्ड, हॉट और सेक्सी अंदाज एक बार फिर से उनके फैन्स के दिल पर राज करने के लिए तैयार है. मोनालिसा भोजपुरी इंटस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में शामिल हैं.

मोनालिसा इन दिनों टीवी सीरियल नजर में दिखाई दे रही है. नजर में मोनालिसा एक डायन के अवतार मे ंनजर आ रही हैं. मजे की बात तो टीवी पर मोनालिसा डायन के अवतार में भी छाई हुई है. नजर में मोनालिसा का हॉट और सेक्सी अवतार लगातार चर्चा में बना हुआ है. बता दें कि मोनालिसा सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी हैं. मोनालिसा बिग बॉस के घर में भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी. बिग बॉस के घर में मोनालिसा ने विवादों में छाए रहने वाले स्वामी ओम से भी खूब पंगे लिए थे.

मोनालिसा ने ईद के मौके पर मजार पर चढ़ाई चादर, पति विक्रांत सिंह के साथ फैंस को इस अंदाज में दीं शुभकामनाएं

ब्लैक सेक्सी साड़ी के बाद नजर एक्ट्रेस मोनालिसा ने हॉट पिंक गाउन में सोशल मीडिया पर लगाई आग

Tags

Advertisement