नई दिल्ली: बेंगलुरु के 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष द्वारा आत्महत्या का मामला गहराता जा रहा है। अतुल ने 9 दिसंबर को अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें हर पन्ने पर “जस्टिस इज ड्यू” लिखा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और अब भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कानून में बदलाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि कानून को महिलाओं और पुरुषों के साथ समान रूप से न्याय करना चाहिए। उन्होंने लिखा, “सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाए ताकि कोई भी महिला प्रताड़ित न हो, लेकिन कुछ महिलाएं इसका गलत फायदा उठाती हैं। कानून से मेरा अनुरोध है कि पुरुषों की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाए। इसका यह मतलब नहीं है कि महिलाएं प्रताड़ित नहीं होतीं, लेकिन पुरुष और उनके परिवार भी कई बार पीड़ित होते हैं और इस पर कोई ध्यान नहीं देता। #JusticeIsDue।”
रानी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने पुरुषों के अधिकारों की बात करते हुए सभी को उनके कर्मों के आधार पर सजा देने की अपील की है, न कि जेंडर के आधार पर।
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल ने वीडियो में आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी निकिता ने यूपी के जौनपुर में उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए और केस वापस लेने के बदले 3 करोड़ रुपये की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया ने खोला एक्टर एजाज खान से ब्रेकअप का राज़, बोली धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की नीलामी का आयोजन बेंगलुरू में हो रहा…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं का ऐसा…
ट्राविस हेड ने इस शतक के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम…