मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने पिछले कुछ दिनों से अपने नये रिलेशनशिप को लेकर चर्चा पर चुप्पी तोड़ी दी है. रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राघव नय्यर के बर्थडे पर पोस्ट शेयर की थी . जिस पोस्ट में चटर्जी ने राघव को अपना करीबी और खास बताया था. इस पोस्ट में राघव के […]
मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने पिछले कुछ दिनों से अपने नये रिलेशनशिप को लेकर चर्चा पर चुप्पी तोड़ी दी है. रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राघव नय्यर के बर्थडे पर पोस्ट शेयर की थी . जिस पोस्ट में चटर्जी ने राघव को अपना करीबी और खास बताया था. इस पोस्ट में राघव के नाम की लंबी-चौड़ी पोस्ट पढ़ने के बाद उम्मीदें लगाई जा रही थी की ये दोनो एक दूसरे के साथ रिस्ते में है. बता दें कि रानी ने अपने और राघव के रिश्ते का सच बयां कर ही दिया है.
कुछ समय तक रानी चटर्जी के अफेयर की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म है. लेकिन अब रानी ने इन सब खबरों के बीच में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रिलेशनशिप को लेकर कहा कि में अपने रिश्ते को लेकर जो इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी थी. उस पोस्ट को लेकर गूगल पर मेरे अफेयर की न्यूज ट्रेंड कर रही है. मैं क्लीयर कर दूं. सिंगल हूं मित्रों. रानी की इस पोस्ट से साफ है कि वो किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं.
रानी चटर्जी ने पोस्ट में जो लिखा उसपर राघव ने भी जवाब और लिखा कि रानी भी मेरे लिए खास है. दोनों की फोटोज इनके खास रिश्ते की कहानी बयां कर रही थी. राघव से पहले चटर्जी मनदीप बामर के साथ रिलेशनशिप में थीं. इन दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद शादी की अनाउंसमेंट तक हो गई थी.
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी जिम में स्ट्रेचिंग करते हुए फोटोज को शेयर की तो हैरानी उस वक्त हुई जब रानी चटर्जी ने अचानक अपने चार साल का रिश्ता टूटने की न्यूज शेयर की. ब्रेकअप पर रानी का कहा कि वो और मनदीप काफी टाइम से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे. पर इस दौरान दोनों की बातें नहीं हो पा रहीं थीं. इस वजह से हमारे रिस्तें में उलझने के जगह हम दोनों ने अलग होने का फैसला बना कर लिया है. हालांकि, रानी के इस फैसले से उनके पेरेंट्स काफी नाराज हुए थे. खैर, अब तो रानी चटर्जी ने अपने रिश्ते की सच को सबके सामने खुद ही बता दिया है. अब आगे इस पर बात करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
यह भी पढ़े-
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा