Akshara Singh Nirhua Photo: अक्षरा सिंह ने भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने निरहुआ को सबसे अच्छा इंसान बताया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Akshara Singh Nirhua Photo: भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने निरहुआ की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने निरहुआ को सबसे अच्छा इंसान बताया.
साथ ही अक्षरा ने इस राज से भी पर्दा उठाते हुए भी बताया कि उनके फेवरिट एक्टर कोई और नहीं बल्कि निरहुआ ही हैं.
फोटो के कैप्शन में अक्षरा सिंह लिखती हैं, ‘मैं सबसे अच्छे इंसान और अपने फेवरिट दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ हूं.’ बताते चलें कि मंगलवार को अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि उनके गाने ‘बहंगी लचकत जाय’ को यूट्यूब पर एक करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोमवार को उन्होंने एयरपोर्ट पर एक बच्ची के साथ फोटो खिंचवाई और एक टिकटॉक वीडियो भी बनाया. अक्षरा सिंह ने बताया कि वह उस बच्ची को पहले से नहीं जानती थीं लेकिन ऐसा लगा कि जैसे वह उसे बहुत पहले से जानती हों.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी गायकी के लिए भी जानी जाती हैं. उनके कई धार्मिक गीत आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. अक्षरा स्टेज शो भी करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार के गया और आरा में स्टेज शो किए थे. अक्षरा ने दोनों ही जगहों के फोटो भी शेयर किए थे. अक्षरा सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्षरा सिंह की जोड़ी निरहुआ और पवन सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है. वह पवन सिंह के साथ कई हिट फिल्में भी दे चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने से पहले वह टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल वह कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही वह एक बार फिर नए अंदाज में नजर आएंगी.
https://www.instagram.com/p/BpSMz5QnGpN/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=mq8k5d9kgu2o&fbclid=IwAR1ddKKppXMnDLvtM1_TzrTCni4W20eM9UCW9OZWAQnCpV6zWx30nyN24q4