Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amrapali Dubey photo: आम्रपाली दुबे ने अनारकली ड्रेस में फोटो शेयर कर कुमार सानू को किया याद

Amrapali Dubey photo: आम्रपाली दुबे ने अनारकली ड्रेस में फोटो शेयर कर कुमार सानू को किया याद

Amrapali Dubey photos: भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी एक अनारकली लुक में फोटो शेयर की है. आम्रपाली ने कुमार सानू के एक गाने के बोल लिखते हुए उन्हें याद किया है.

Advertisement
Amrapali dubey new photo
  • October 17, 2018 3:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हर रोज अपने फैन्स के लिए अपने अलग-अलग लुक में फोटो शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अनारकली स्टाइल वाली ड्रेस में अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने हिंदी फिल्मों के सदाबहार गायक कुमार सानू को याद किया है. आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर कुमार सानू द्वारा गाए एक गाने के कुछ बोल लिखते हुए #lovekumarsanu हैशटैग लिखा है.

फोटो के कैप्शन में आम्रपाली लिखती हैं, ‘इस तरह आशिकी का असर छोड़ जाऊंगी, तेरे चेहरे पे अपनी नजर छोड़ जाऊंगी. ब्यूटीफुल सॉन्ग. लव कुमार सानू.’ जाहिर सी बात है कि कुमार सानू के गाए हुए गानों का आज भी बॉलीवुड में कोई तोड़ नहीं है. आम्रपाली दुबे ने जिस गाने को शेयर किया था वह साल 1994 में आई फिल्म ‘इम्तिहान’ का है. फिल्म में सनी देओल, सैफ अली खान, रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे. हैरी बावेजा फिल्म के निर्देशक थे और अनु मलिक ने फिल्म में म्यूजिक दिया था.

बात करें आम्रपाली दुबे की तो उनकी अगली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. पहले दिन ट्रेलर को 34 लाख से ज्यादा बार देखा गया. एक्शन, रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. आम्रपाली और निरहुआ के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस कड़ी की पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदोस्तानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. दरअसल यह फिल्म आम्रपाली दुबे के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसी फिल्म से उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था.

https://www.instagram.com/p/BpAHlMXHA7_/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1t8ve8asubh0k

Nirahua Hindustani 3 Trailer: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 3 के ट्रेलर का धमाल, 24 घंटे में व्यूज 20 लाख पार

 

https://youtu.be/KPp5RCxs5Uw

Tags

Advertisement