Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संभावना सेठ के आइटम नंबर पर पवन सिंह हुए फ्लैट, वीडियो देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने

संभावना सेठ के आइटम नंबर पर पवन सिंह हुए फ्लैट, वीडियो देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने

आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की फिल्म शेर सिंह जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले संभावना सिंह का एक आइटम नंबर का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें पवन सिंह उनके ठुमकों पर फ्लैट होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख यकीन मानिए आपके भी पसीने छूट जाएंगे.

Advertisement
sambhavana seth sexy photo
  • September 6, 2018 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस से बाहर आने के बाद संभावना सेठ को भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली. भोजपुरी इंडस्ट्री में संभावना के जलवे पहले से ही थे लेकिन बिग बॉस ने उस पहचान में चारचांद लगा दिया. खैर फिलहाल संभावना का एक गाना रिलीज होने वाला है जिसका वीडियो ही इस गर्मी में और गर्मी बढ़ा देगा. पवन सिंह की फिल्म शेर सिंह में संभावना का ये आइटम नंबर आपको देखने को मिलेगा जिसमें संभावना की कातिलाना अदा उनके फैंस को घायल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

शेर सिंह फिल्म में पवन सिंह के साथ लीड रोल में आम्रपाली दुबे नजर आएंगी और संभवना के साथ पवन सिंह का एक आइटम नंबर में डांस देखने को मिलेगा. इस गाने में सेक्सी लहंगा चोली में संभावना पवन सिंह पर अपने जलवे बिखेरती नजर आएंगी और दोनों की केमिस्ट्री इस गाने में कमाल की लग रही है. हालांकि फिलहाल संभावना ने इस गाने का छोटा सा टीजर रिलीज किया है और टीजर ने ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

Bhojpuri Actor Pawan Singh seen with Item Girl Sambhavna Seth in Bhojpuri Movie Sher Singh

https://www.instagram.com/p/BnS4MT4HbcD/?taken-by=sambhavnasethofficial

बता दें संभावना सेठ ने इससे पहले भी कई आइटम नंबर में अपने जलवे बिखेरे हैं. इसके अलावा भोजपुरी फिल्मों की संभावना बेहतरी अभिनेत्री में से एक हैं. संभानवा और पवन सिंह के चाहने वालों को फिलहाल उनके इस गाने का बेसब्री से इंतजार है फिलहाल तो आप उनके इस गाने के टीजर देख अपना मनोरंजन कीजिए.

https://www.youtube.com/watch?v=rZpgjSvxw7Y

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने पास किया कॉलेज, देखिए ग्रेजुएशन सेरेमनी की शानदार तस्वीरें

Tags

Advertisement