पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने अनोखा गिफ्ट दिया. दरअसल अरविंद अकेला कल्लू ने पीएम मोदी के 68वें जन्मदिन पर मोदी योगी के सरकार ( Modi Yogi Ke Sarkar ) गाना रिलीज किया. जिसमें पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के अलावा आदित्यनाथ, मुरली मनोहर जोशी, अटल बिहारी वाजपेयी, अमित शाह, कमल चिन्ह् का जिक्र है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का लेटेस्ट गाना मोदी योगी के सरकार (Modi Yogi Ke Sarkar) गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अरविंद अकेला कल्लू का मोदी योगी के सरकार गाना वीडियो को खास तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बनाया गया है. जिसे पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर 2018 पर ही रिलीज किया गया.
इस गाने में पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मुरली मनोहर जोशी, अटल बिहारी वाजपेयी, अमित शाह, कमल चिन्ह् समेत कई बीजेपी दिग्गजों का जिक्र है. इस गाने के जरिए सिंगर अरविंद अकेला कल्लू पीएम मोदी और भाजपा दिग्गजों के लिए दुआ मांग रहे हैं. कल्लू के इस गाने ने आते ही यूट्यूब पर आग लगा दी है. अब तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
मोदी योगी सरकार गाने के स्वर रंजन अलबेला और संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. गीत को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इस गाने के बोल इस प्रकार कि जुग जुग बन रहे योगी मोदी की सरकार. गाने में गायक कहता है कि बीजेपी के अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी इसी प्रकार बनी रहे. बता दें बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था. इस मौके पर उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करोड़ों रुपये के सौगात दी और वहीं अपना 68वां जन्मदिन मनाया.
मोदी योगी के सरकार गाना
भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह के गुलाबी गाल वाली फोटो ने फिर बनाया फैंस को दीवाना
राफेल डील पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना- वायुसेना ने मांगे 126 एयरक्राफ्ट तो 36 की खरीद क्यों?