Drishyam 2 के आगे टिकी है Bhediya, किया शानदार कलेक्शन

नई दिल्ली : दृश्यम 2 और भेड़िया इस समय बॉलीवुड की वो फिल्में हैं जो अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. हालांकि कयास ये लगाए जा रहे थे कि दोनों फिल्मों में से कोई एक फिल्म धराशाई हो जाएगी. लेकिन भेड़िया के चौथे और दृश्यम 11वे दिन बाद भी दोनों फिल्में एक दूसरे को कड़ाके की […]

  • November 29, 2022 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दृश्यम 2 और भेड़िया इस समय बॉलीवुड की वो फिल्में हैं जो अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. हालांकि कयास ये लगाए जा रहे थे कि दोनों फिल्मों में से कोई एक फिल्म धराशाई हो जाएगी. लेकिन भेड़िया के चौथे और दृश्यम 11वे दिन बाद भी दोनों फिल्में एक दूसरे को कड़ाके की टक्कर दे रही हैं. कुछ दिनों पहले ये देखा जा रहा था कि कहीं ना कहीं भेड़िया की कमाई दृश्यम 2 के सामने फीकी पड़ गई है. लेकिन अब फिल्म की कमाई को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

चौथे दिन की इतनी कमाई

25 नवंबर को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म अब तेज रफ़्तार से कमाई कर रही है. जिसे देख कर लगता है कि फिलहाल तो वरुण धवन की फिल्म दृश्यम 2 से हार मानने के लिए तैयार नहीं है. रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ का बिज़नेस किया है. सोमवार की की बात करें तो वीकेंड ख़त्म होने का असर भी देखने को मिला. लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने 5 करोड़ का बिजनेस किया है. ये कलेक्शन वर्किंग डेज के हिसाब से काफी अच्छा है. चार दिनों के अन्दर फिल्म ने कुल 33.59 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

जल्द कर लेगी 100 करोड़ पूरे

हालांकि ओवरऑल कमाई की बात की जाए तो फिल्म भेड़िया का अलग भाषाओं और ग्लोबल कलेक्शन और भी शानदार है. तेलुगु में फिल्म ने 25 लाख और तमिल में महज 1 लाख का कलेक्शन किया है. वहीं दुनियाभर में 43.67 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर चुकी है. यदि फिल्म इसी रफ़्तार से आगे बढ़ती रही तो जल्द ही भेड़िया 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. बता दें, फिल्म को बनाने में 60 करोड़ का बजट लगा है. इस हिसाब से फिल्म की कमाई काफी अच्छी है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव