नई दिल्ली : साल के आखिर में बॉलीवुड में कुछ हरियाली देखने को मिल रही है. पहले ब्रह्मास्त्र और फिर दृश्यम 2 के बाद बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने इस साल अच्छा बिज़नेस कर लिया है. इसी बीच वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया भी रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म को वैसे तो क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन फिल्म कहीं ना कहीं बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 के आगे टिक नहीं पाई.
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने नौंवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां फिल्म ने 9 दिन बाद भी 14 करोड़ का बिज़नेस अपने नाम कर लिया है. वहीं बात करें भेड़िया की तो इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कुछ ख़ास कलेक्शन नहीं किया है.
ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कवाल 7 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने शनिवार यानी दूसरे दिन भी कुछ अच्छा कलेक्शन नहीं किया है. फिल्म ने 9 करोड़ के आसपास दूसरे दिन कमाई की है. ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 17 करोड़ बैठता है. हैरानी की बात ये है कि दृश्यम 2 की नौंवे दिन की कमाई भी भेड़िया की दूसरे दिन की कमाई से काफी अधिक है. ऐसे में ये बात तो साफ़ है कि दृश्यम के सिनेमा घरों में टिके रहने से भेड़िया के बिज़नेस पर असर पड़ रहा है.
आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे। दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ थी उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस फ़िल्म को एक मास्टरपीस मानते हैं। फ़िल्म में कैसे 5वी फेल विजय सलगांवकर अपने परिवार को मर्डर केस से बचा लेता है। फ़िल्म की कहानी 2 और 3 अक्टूबर के इर्द-गिर्द घूमती है। दृश्यम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट ख़त्म हुआ था। इस पार्ट में भी सेम की बॉडी की तलाश जारी है। तबू रिटायर पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं फिर वो गोवा के मौजूदा आईजी और अपने दोस्त अक्षय़ खन्ना की मदद से इस केस को फिर से ओपन करती है। लेकिन क्या इस बार विजय पकड़ा जाएगा, इसके लिए आपको थिएटर जाना पड़ेगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…