October 1, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • 27 दिन में इतना हुआ फिल्म का कारोबार, भेड़िया का जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
27 दिन में इतना हुआ फिल्म का कारोबार, भेड़िया का जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

27 दिन में इतना हुआ फिल्म का कारोबार, भेड़िया का जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : December 23, 2022, 9:05 pm IST
  • Google News

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आए। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई। आइए जानते हैं फिल्म के 27वें दिन का कलेक्शन।

फिल्म की कमाई

वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिर वीकेंड पर इसके कलेक्शन में इजाफा देखा गया था। फिर लगातार फिल्म की रफ्तार में गिरावट आई और दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। भेड़िया ने 27वें दिन 0.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

एक्टिंग

इस फिल्म में वरुण धवन का परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि उन्हें आगे चलकर और भी सीरियस और इंटेंस रोल्स ऑफर होंगे। भास्कर के रूप में वरुण ने सभी को चौंका दिया है। फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है। स्क्रीन स्पेस कम होने के कारण कृति सेनन का काम उतना अच्छे से नजर नहीं आता। हालांकि वेट डॉक्टर के रूप में उनका लुक हटकर जरूर रहा है। बाकी सपोर्टिंग रोल में पालिन कबाक और दीपक डोबरियाल का काम जबरदस्त रहा।

VFX हैं शानदार

जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। भेड़िया एक क्रिचर कॉमेडी फिल्म है जिसमें हैवी VFX का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए ऑस्‍ट्रेलिया से 7 से 8 VFX वि‍शेषज्ञों की टीम हायर की गई थी। फिल्म में वरुण और कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका नजर आए। फिल्ममेकर दिनेश विजान के साथ वरुण की ये दूसरी फिल्म हैं, इससे पहले वरुण बदलापुर में नजर आए थे।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन