Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पांच दिन में Box Office पर फुस्स हुई Bhediya, किया बस इतना कलेक्शन

पांच दिन में Box Office पर फुस्स हुई Bhediya, किया बस इतना कलेक्शन

नई दिल्ली : आखिरी हफ्ते शुक्रवार (25 नवंबर) रिलीज़ हुई भेड़िया फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलक्शन कर रही थी. फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में टिक जाएगी. हालांकि पूरे पांच दिनों बाद फिल्म की कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. […]

Advertisement
  • November 30, 2022 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आखिरी हफ्ते शुक्रवार (25 नवंबर) रिलीज़ हुई भेड़िया फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलक्शन कर रही थी. फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में टिक जाएगी. हालांकि पूरे पांच दिनों बाद फिल्म की कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जहां पांचवे दिन यानी मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा.

मंगलवार की बात करें तो फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की. जहां फिल्म ने केवल 3.50 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया है. हालांकि फिल्म का बजट भी कोई हाईफाई नहीं है. फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है जो बजट के अनुसार अच्छा कलेक्शन कर रही है. लेकिन अगर फिल्म का कलेक्शन इस हफ्ते गिरता है तो इसे 50 करोड़ कमा पाना मुश्किल होगा.

 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फर्स्ट डे – 7.47 करोड़ रुपये
सेकंड डे – 9.57 करोड़ रुपये
थर्ड डे -11.50 करोड़ रुपये
फोर्थ डे – 3.85 करोड़ रुपये
फिफ्थ डे – 3.50 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 36.90 करोड़ रुपये

दृश्यम का पड़ा असर

बता दें, 12 दिन बाद भी अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 सिनेमाघरों में टिकी हुई है. दृश्यम की कमाई का असर भी भेड़िया की कमाई पर पड़ा है. दृश्यम की बात करें तो अजय की फिल्म ने अब ता 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.

VFX हैं शानदार

जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। भेड़िया एक क्रिचर कॉमेडी फिल्म है जिसमें हैवी VFX का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए ऑस्‍ट्रेलिया से 7 से 8 VFX वि‍शेषज्ञों की टीम हायर की गई थी। फिल्म में वरुण और कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका नजर आए। फिल्ममेकर दिनेश विजान के साथ वरुण की ये दूसरी फिल्म कर रहे हैं, इससे पहले वरुण बदलापुर में नजर आए थे।

Advertisement