मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आए। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई। आइए जानते हैं फिल्म के 11वें दिन का कलेक्शन।
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिर वीकेंड पर इसके कलेक्शन में इजाफा देखा गया था। फिर लगातार फिल्म की रफ्तार में गिरावट आई और दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। भेड़िया के दूसरे सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने 11वें दिन 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। भेड़िया की टोटल कमाई 53.67 करोड़ रुपये है।
इस फिल्म में वरुण धवन का परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि उन्हें आगे चलकर और भी सीरियस और इंटेंस रोल्स ऑफर होंगे। भास्कर के रूप में वरुण ने सभी को चौंका दिया है। फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है। स्क्रीन स्पेस कम होने के कारण कृति सेनन का काम उतना अच्छे से नजर नहीं आता। हालांकि वेट डॉक्टर के रूप में उनका लुक हटकर जरूर रहा है। बाकी सपोर्टिंग रोल में पालिन कबाक और दीपक डोबरियाल का काम जबरदस्त रहा।
जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। भेड़िया एक क्रिचर कॉमेडी फिल्म है जिसमें हैवी VFX का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया से 7 से 8 VFX विशेषज्ञों की टीम हायर की गई थी। फिल्म में वरुण और कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका नजर आए। फिल्ममेकर दिनेश विजान के साथ वरुण की ये दूसरी फिल्म कर रहे हैं, इससे पहले वरुण बदलापुर में नजर आए थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…