Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Box Office: वीरे दी वेडिंग के आगे फ्लॉप हुई हर्षवर्धन कपूर की भावेश जोशी सुपरहीरो, ये रहा पहले दिन का कलेक्शन

Box Office: वीरे दी वेडिंग के आगे फ्लॉप हुई हर्षवर्धन कपूर की भावेश जोशी सुपरहीरो, ये रहा पहले दिन का कलेक्शन

Bhavesh Joshi Superhero Box Office Collection Day 1: सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग और हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो 1 जून को रिलीज हो चुकी हैं. हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी नहीं रही है. फिल्म भावेश जोशी की ओपनिंग डे कलेक्शन उम्मीद से भी काफी कम हुई है.

Advertisement
Bhavesh Joshi Superhero box office collection day 1
  • June 2, 2018 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: Bhavesh Joshi Superhero box office collection: सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ पर्दे पर 1 जून को ही रिलीज हुई है हर्षवर्धन कपूर की ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’. जहां एक ओर सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस धमाकेदार ओपनिंग की है, वहीं दूसरी ओर हर्षवर्धन कपूर की फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंदे मुंह गिरी है. जी हां हर्षवर्धन कपूर की फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग बेहद निराशाजनक रही है.

हर्षवर्धन कपूर की ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म पहले दिन 1.50 करोड़ रुपए तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर लेगी, लेकिन फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से काफी कम कमाई की है. इतना ही नहीं ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. अंग्रेजी वेबसाइट koimoi.com की खबर के अनुसार हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 50 लाख रुपए ही रहा है.

वहीं फिल्म की रिलीज से पहले जब सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर से दोनों की फिल्मों के क्लैश के बारें में पूछा गया था तो उस वक्त हर्षवर्धन कपूर ने कहा था कि हम दोनों की फिल्मों का अलग कॉन्सेप्ट है. सोनम और मेरी फिल्म एक दिन ही रिलीज हो रही है यह हमारे लिए सेलिब्रेशन का समय है हम इस बात से काफी खुश हैं. वहीं जब सोनम कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मेरे भाई के अलावा कोई और फिल्म भी तो रिलीज हो सकती थी. 

बता दें कि सोनम कपूर और करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. बता दें कि भावेश जोशी सुपरहीरो को लेकर हर्षवर्धन कपूर का करियर दांव पर लगा हुआ है. बता दें कि इससे पहले हर्षवर्धन कपूर डेब्यू फिल्म ‘मिर्जिया’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखाते हुए फ्लॉप हो गई थी. 

ब्रह्मास्त्र के सेट से सामने आई अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की Selfie

Bhavesh Joshi Superhero teaser: ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ का दमदार टीजर रिलीज, हर्षवर्धन कपूर का दिखा एक्शन अवतार

https://youtu.be/QYPuptHr3dg

 

Tags

Advertisement