Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भौकाल और पर्दा भी बड़ा, अब सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगे कालीन भैया, गुड्डू और मुन्ना, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

भौकाल और पर्दा भी बड़ा, अब सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगे कालीन भैया, गुड्डू और मुन्ना, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

नई दिल्ली: ‘मिर्जापुर’ ओटीटी की सबसे लोकप्रिय सीरीज है. इस शो का तीसरा पार्ट इसी साल रिलीज हुआ था, वहीं फैंस अब इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच मिर्ज़ापुर के फैंस के लिए बड़ी खबर है. अब OTT पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर अनुभव करने के लिए तैयार हो […]

Advertisement
  • October 28, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: ‘मिर्जापुर’ ओटीटी की सबसे लोकप्रिय सीरीज है. इस शो का तीसरा पार्ट इसी साल रिलीज हुआ था, वहीं फैंस अब इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच मिर्ज़ापुर के फैंस के लिए बड़ी खबर है. अब OTT पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए. दिवाली से पहले फैंस को तोहफा देते हुए मेकर्स ने ‘मिर्जापुर द फिल्म’ का ऐलान कर दिया है जो सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी.

अब थिएटर में मचाएगी भौकाल

पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और दिव्येंदु की मशहूर वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर अब 2026 में ‘मिर्जापुर द फिल्म’ के साथ सिनेमाघरों में आएगी। फरहान अख्तर ने हाल ही में इस क्राइम थ्रिलर का टीजर रिलीज किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई काफी एक्साइटेड हो गया है. टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है, ”भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी बड़ा होगा, फिल्म मिर्ज़ापुर जल्द आ रही है.”

‘मिर्जापुर’ देखने के लिए अब आना होगा थिएटर

टीज़र की शुरुआत पंकज त्रिपाठी से होती है जो यह कहते हुए सुनाई देते हैं, “आप गद्दी के महत्व को जानते हैं. आपने भी तख्त पर बैठकर मिर्ज़ापुर देखी होगी, लेकिन इस बार तख्त से न उठे तो खतरा है. इसके बाद टीजर में गुड्डु पंडित यानी अली फजल नजर आते हैं जो कहते हैं, आप सही कह रहे हैं कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। अब जो कुछ भी हो रहा है उसने पूरा खेल बदल दिया है.अब क्या है कि मिर्ज़ापुर आपके पास नहीं आएगा. आपको मिर्ज़ापुर के पास आना होगा. इसके बाद एंट्री होती है मुन्ना भैया की जो कहते हैं कि हम हिंदी फिल्मों के हीरो हैं और हिंदी फिल्में सिर्फ थिएटर में ही देखी जाती हैं, हमने कहा था कि हम यहीं से अमर और मिर्ज़ापुर की गद्दी पर राज करेंगे. इसके बाद पंकज त्रिपाठी कहते हैं, अब भौकाल भी बड़ा होगा और फिर से पर्दा, फिर एक फ्रेम में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु नजर आते हैं और सामने थिएटर स्क्रीन पर लिखा होता है मिर्ज़ापुर द फिल्म.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

कब रिलीज होगी ‘मिर्जापुर द फ़िल्म’

‘मिर्जापुर द फिल्म’ साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. टीजर रिलीज होने के बाद फैंस भी मिर्ज़ापुर की गद्दी के लिए कालीन भैया, गुड्डु पंडित और मुन्ना के बीच लड़ाई देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं. टीजर से विक्रांत गायब हैं. फिलहाल ये तय नहीं है कि वो मिर्ज़ापुर फिल्म में काम करेंगे या नहीं.

Also read…

मशहूर तवायफ की बेटी थी ‘कपूर खानदान’ की ये बहू, अंधेरे से निकलकर बॉलीवुड में कमाया खूब नाम, जानें दर्दनाक कहानी

Advertisement