बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारतीय मूल की 23 वर्षीय डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैंड का खिताब अपने नाम किया है. भाषा ने इस खिताब को जीतने के लिए दर्जनों मॉडल को पीछे छोड़ दिया. मिस इंग्लैंड की विजेता बनने के बाद वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाषा मुखर्जी के पास मेडिकल की दो अलग-अलग डिग्रियां हैं. इतना ही नहीं भाषा के पास पांच अलग अलग भाषाओं की जानकारी भी है. उन्होंने इंग्लैड के खिताब को जीतकर अपना सपना पूरा कर लिया है.
भाषा मुखर्जी का आईक्यू लेवल 146 है जो उन्हें आधिकारिक तौर पर जीनियस साबित करता है. उन्होंने नॉटिंघम विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की. मेडिकल साइंस और मेडिसिन व सर्जरी जैसे विषयों में उन्होंने डिग्री हासिल की. भाषा बोस्टन के अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने पढ़ाई और मॉडलिंग को साथ साथ पूरा किया है और अपने करियर के तौर पर इन दोनों ही क्षेत्रों में काम करने का सोचा.
गुरुवार को मिस इंग्लैंड पीजेंट जीतने के बाद भाषा मुखर्जी ने कहा कि स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही मैंने मॉडलिंग के बारे में सोचा था और मैं इस पर काम कर रही थीं लेकिन पढ़ाई और मॉडलिंग के बीच मैं संतुलन नहीं बना पा रही थी तो मैंने कुछ दोनों के लिए मॉडलिंग को ब्रेक भी दे दिया था. इसके बाद मैंने दोबारा अपने सपने को पूरा करने का सोचा और आज मैंने अपना सपना पूरा किया है. गौरतलब है कि भाषा मुखर्जी भारत में पैदा हुई थीं और वह जब महज नौ साल की थीं जब उनका परिवार ब्रिटेन में जाकर बस गया.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…