बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारतीय मूल की 23 वर्षीय डॉक्टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्लैंड का खिताब अपने नाम किया है. भाषा ने इस खिताब को जीतने के लिए दर्जनों मॉडल को पीछे छोड़ दिया. मिस इंग्लैंड की विजेता बनने के बाद वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाषा मुखर्जी के पास मेडिकल की दो अलग-अलग डिग्रियां हैं. इतना ही नहीं भाषा के पास पांच अलग अलग भाषाओं की जानकारी भी है. उन्होंने इंग्लैड के खिताब को जीतकर अपना सपना पूरा कर लिया है.
भाषा मुखर्जी का आईक्यू लेवल 146 है जो उन्हें आधिकारिक तौर पर जीनियस साबित करता है. उन्होंने नॉटिंघम विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की. मेडिकल साइंस और मेडिसिन व सर्जरी जैसे विषयों में उन्होंने डिग्री हासिल की. भाषा बोस्टन के अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने पढ़ाई और मॉडलिंग को साथ साथ पूरा किया है और अपने करियर के तौर पर इन दोनों ही क्षेत्रों में काम करने का सोचा.
गुरुवार को मिस इंग्लैंड पीजेंट जीतने के बाद भाषा मुखर्जी ने कहा कि स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही मैंने मॉडलिंग के बारे में सोचा था और मैं इस पर काम कर रही थीं लेकिन पढ़ाई और मॉडलिंग के बीच मैं संतुलन नहीं बना पा रही थी तो मैंने कुछ दोनों के लिए मॉडलिंग को ब्रेक भी दे दिया था. इसके बाद मैंने दोबारा अपने सपने को पूरा करने का सोचा और आज मैंने अपना सपना पूरा किया है. गौरतलब है कि भाषा मुखर्जी भारत में पैदा हुई थीं और वह जब महज नौ साल की थीं जब उनका परिवार ब्रिटेन में जाकर बस गया.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…