Advertisement

भारती सिंह: सलमान ने किया भारती के बेटे को लांच करने का वादा

मुंबई, कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, भारती ने हाल ही में, एक नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है. लेकिन, ख़ास बात तो ये है कि जन्म से पहले ही भारती ने अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित कर लिया है. भारती सिंह के बच्चे को और […]

Advertisement
भारती सिंह: सलमान ने किया भारती के बेटे को लांच करने का वादा
  • April 5, 2022 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, भारती ने हाल ही में, एक नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है. लेकिन, ख़ास बात तो ये है कि जन्म से पहले ही भारती ने अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित कर लिया है. भारती सिंह के बच्चे को और कोई नहीं, बल्कि खुद बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान लांच करने वाले हैं.

सलमान खान ने लिया भारती के बेटे के करियर का ज़िम्मा

कॉमेडियन भारती सिंह अब माँ बन चुकी हैं. उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं मां बनने से पहले ही भारती ने अपने बेटे का भविष्य सुरक्षित कर लिया है. भारती सिंह तो हैं ही स्मार्ट, एक ओर जहाँ करन जोहर ने भारती के बेटे को लांच करने से पल्ला झाड़ दिया तो वहीं दूसरी और, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भारती के बेटे को लांच करने का जिम्मा लिया है.

Jammu Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटों में तीन घटनाएं

दरअसल, कुछ समय पहले भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बिग बॉस के सेट पर अपने शो हुनरबाज़ को प्रमोट करने आई थी, यहाँ भारती ने मज़ाक-मज़ाक में सलमान से गोधभराई के लिए उनका फार्म हाउस मांग लिया था, जिसपर सलमान ने भी मुस्कुराते हुए हामी भर दी थी. इसी के साथ ही, भारती ने सेट पर सलमान से ये भी कहा था कि करन सर ने तो हमारे बच्चे को लांच करने से मना कर दिया है, तो क्या आप हमारे बच्चे को लांच करेंगे. इसपर सलमान खान मुस्कुराते हुए कहते हैं कि “जी ज़रूर मैं आपके बच्चे को ज़रूर लांच करूंगा.”

12th Match SRH Score After Power Play: पावर प्ले में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर बनाए 40 रन

बता दें भारती के बेटे के जन्म के बाद से ही भारती और सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Advertisement